Air India Flight : एयर इंडिया के विमान में गड़बड़ी, हांगकांग से दिल्ली आ रही फ्लाइट लौटी वापस

Air India Flight : सोमवार को हांगकांग से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट तकनीकी खराबी के कारण उड़ान के दौरान वापस हांगकांग लौट गई.

By Amitabh Kumar | June 16, 2025 12:24 PM

Air India Flight : एयर इंडिया की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. सोमवार को हांगकांग से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI315 तकनीकी खराबी आ गई. इस वजह से विमान उड़ान के बाद वापस हांगकांग लौट गई. यह विमान बोइंग ड्रीमलाइनर 787-8 था और सुरक्षित रूप से हांगकांग एयरपोर्ट पर उतारा गया. फिलहाल तकनीकी खराबी की असली वजह सामने नहीं आई है.

12.20 बजे दिल्ली में उतरना था विमान को

विमान हांगकांग में सुरक्षित रूप से उतर गया है, सभी यात्री भी उसमें से उतर चुके हैं और विमान का निरीक्षण किया जा रहा है. उड़ान हांगकांग से दोपहर 12.16 बजे (स्थानीय समयानुसार) रवाना हुई और इसे भारतीय समयानुसार दोपहर 12.20 बजे दिल्ली में उतरना था.

एयरलाइन की सुरक्षा को लेकर उठने लगे सवाल

12 जून को एयर इंडिया का एक और विमान अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जो लंदन जा रहा था. इस हादसे में 241 लोगों की जान चली गई थी, जिससे एयरलाइन की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया की उड़ान एआई-171 के दुर्घटनाग्रस्त होने के मामले की जांच कर रहे अधिकारियों ने पुष्टि की कि कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर बरामद कर लिया गया है, जिससे इस हादसे के पीछे संभावित कारण की पहचान करने में मदद मिलेगी. इस हादसे में विमान में सवार 241 लोगों सहित कुल 270 लोग मारे गए थे.

विमान के पहियों से धुआं निकला

इससे पहले सेामवार को यूपी की राजधानी लखनऊ से विमान को लेकर एक बड़ी खबर आई. सऊदी एयरलाइंस के 242 हज यात्रियों को लेकर जेद्दा से लखनऊ पहुंचे विमान के उतरते समय पहियों से धुआं निकलने के बाद यहां हवाई अड्डे पर अलार्म बज गया. शहर के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुई और सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया. विमान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version