Air India flight: टोक्यो-दिल्ली एयर इंडिया फ्लाइट का केबिन ‘भट्ठी’ की तरह गर्म, कोलकाता में इमरजेंसी लैंडिंग

Air India flight: टोक्यो से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में केबिन का तापमान बढ़ जाने के बाद उसे कोलकाता के लिए डायवर्ट कर दिया गया.

By ArbindKumar Mishra | June 29, 2025 10:00 PM
an image

Air India flight: टोक्यो के हानेडा हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए संचालित एयर इंडिया की उड़ान संख्या एआई357 को केबिन का तापमान बढ़ने के बाद एहतियात के तौर पर रविवार को कोलकाता में इमरजेंसी लैंडिंग के लिए डायवर्ट किया गया. एयरलाइन की ओर से जारी बयान में बताया गया, विमान सुरक्षित रूप से उतरा और उसका निरीक्षण किया जा रहा है.

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने क्या बताया?

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, “29 जून 2025 को हनेडा से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की उड़ान संख्या एआई357 को केबिन में लगातार गर्म तापमान के कारण एहतियातन कोलकाता की ओर मोड़ दिया गया। विमान कोलकाता में सुरक्षित रूप से उतर गया और वर्तमान में उसकी जांच की जा रही है.”

सभी यात्री सुरक्षित, दी गई आवश्यक सहायता

एयरलाइन ने बताया, “कोलकाता में यात्रियों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान की गई. साथ ही यात्रियों को जल्द से जल्द दिल्ली भेजने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है. हमें अपने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद है.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version