Air India Plane Caught Fire: दिल्ली एयरपोर्ट पर हादसा! लैंडिंग के तुरंत बाद विमान के APU में लगी आग

Air India Plane Caught Fire: हांगकांग से आए एयर इंडिया के ए-321 विमान के मंगलवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने के बाद उसकी सहायक ऊर्जा इकाई (APU) में आग लग गई. हादसे के बाद विमान में सवार सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं. एयरलाइन के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि 22 जुलाई 2025 को हांगकांग से दिल्ली पहुंची उड़ान संख्या एआई 315 के उतरने और गेट पर पार्क होने के तुरंत बाद विमान के एपीयू में आग लग गई. यह घटना उस समय हुई जब यात्री विमान से उतरने लगे थे.

By Pritish Sahay | July 22, 2025 8:33 PM
an image

Air India Plane Caught Fire: मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा हो गया. हांगकांड से दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करने वाली एयर इंडिया की एक फ्लाइट में आग लग गई. रिपोर्ट के मुताबिक विमान के सहायक विद्युत इकाई (APU) में आग लग गई थी. सबसे बड़ी राहत की बात रही कि इस हादसे में जान माल का कोई भी नुकसान नहीं हुआ. एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर लैंडिंग के तुरंत बाद ही एयर इंडिया के एक विमान में आग लग गई. घटना में यात्री या चालक दल का कोई सदस्य हताहत नहीं हुआ है.

लैंडिंग के बाद विमान में लगी आग

न्यूज एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार (22 जुलाई) को हांगकांग से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली उड़ान AI 315 में लैंडिंग के तुरंत बाद सहायक विद्युत इकाई (APU) में आग लग गई. घटना उस समय हुई जब लैंडिंग के बाद यात्री हवाई जहाज से उतरने लगे थे. सिस्टम डिजाइन के अनुसार APU स्वचालित रूप से बंद हो गया. विमान को कुछ नुकसान भी हुआ. इस हादसे में यात्री और चालक दल के सदस्य सामान्य रूप से उतर गए और सभी सुरक्षित हैं. विमान की जांच की जा रही है.

विमान की हो रही जांच

एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बताया कि हादसे में विमान को कुछ नुकसान पहुंचा है. जबकि यात्री और चालक दल के सदस्य सामान्य रूप से उतर गए और सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा “विमान को आगे की जांच के लिए रोक लिया गया है और नियामक को विधिवत सूचित कर दिया गया है.” 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version