अहमदाबाद हादसे पर बड़ी कार्रवाई, DGCA ने तीन कर्मचारियों पर लिया एक्शन

Air India Plane Crash: विमानन सुरक्षा नियामक डीजीसीए ने एयर इंडिया के तीन अधिकारियों को चालक दल कार्यसूची से संबंधित सभी भूमिकाओं और जिम्मेदारियों से हटाने का आदेश दिया है.

By Ayush Raj Dwivedi | June 21, 2025 2:11 PM
an image

Air India Plane Crash: अहमदाबाद विमान हादसे से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. डीजीसीए (नागर विमानन महानिदेशालय) ने एयर इंडिया के जवाबदेह प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि ‘मौके पर जांच के दौरान पाया गया कि एयर इंडिया के जवाबदेह प्रबंधक ने 16 मई 2025 और 17 मई 2025 को बैंगलोर से लंदन (एएल 133) के लिए दो उड़ानें संचालित कीं, जिनमें से दोनों ने 10 घंटे की निर्धारित उड़ान समय सीमा को पार कर लिया.’ डीजीसीए ने अधिकारी से 7 दिनों के भीतर जवाब देने को कहा है कि उल्लंघन के लिए उचित प्रवर्तन कार्रवाई क्यों न शुरू की जाए.

डीजीसीए (नागरिक विमानन महानिदेशालय) ने एयर इंडिया को निर्देश दिया है कि वह “परिचालन संबंधी चूकों के लिए जिम्मेदार” तीन अधिकारियों को भूमिकाओं और जिम्मेदारियों से हटा दे. डीजीसीए ने इन अधिकारियों के खिलाफ बिना किसी देरी के आंतरिक अनुशासनात्मक कार्यवाही करने का भी निर्देश दिया है और कहा है कि ऐसी कार्यवाही के परिणाम की रिपोर्ट 10 दिनों के भीतर दी जाएगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version