Air India Plane Crash: अहमदाबाद विमान हादसे से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. डीजीसीए (नागर विमानन महानिदेशालय) ने एयर इंडिया के जवाबदेह प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि ‘मौके पर जांच के दौरान पाया गया कि एयर इंडिया के जवाबदेह प्रबंधक ने 16 मई 2025 और 17 मई 2025 को बैंगलोर से लंदन (एएल 133) के लिए दो उड़ानें संचालित कीं, जिनमें से दोनों ने 10 घंटे की निर्धारित उड़ान समय सीमा को पार कर लिया.’ डीजीसीए ने अधिकारी से 7 दिनों के भीतर जवाब देने को कहा है कि उल्लंघन के लिए उचित प्रवर्तन कार्रवाई क्यों न शुरू की जाए.
संबंधित खबर
और खबरें