टेकऑफ के कुछ सेकंड  बाद दोनों इंजन हो गए बंद, एयर इंडिया विमान हादसे में अब हुआ ये चौंकाने वाला खुलासा

Air India Plane Crash : 12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI 171 टेकऑफ के तुरंत बाद एक मेडिकल हॉस्टल से टकरा गई. हादसे में 260 लोगों की मौत हुई, जिनमें 241 यात्री और क्रू मेंबर्स शामिल थे. केवल एक यात्री इस दुर्घटना में बच सका. अब इस हादसे को लेकर बड़ी बात सामने आई है.

By Amitabh Kumar | July 12, 2025 6:35 AM
an image

Air India Plane Crash : 12 जून को अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे पर Aircraft Accident Investigation Bureau  (AAIB) ने प्रारंभिक रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है. इसमें बताया गया है कि टेकऑफ के कुछ सेकंड बाद ही विमान के दोनों इंजन अचानक बंद हो गए थे. इंजन फेल होने के कारण विमान गिरा, जिससे बड़ा हादसा हो गया. AAIB की 15 पन्नों की रिपोर्ट के अनुसार, विमान ने 180 नॉट्स की अधिकतम इंडिकेटेड एयरस्पीड (IAS) हासिल की. तभी इंजन-1 और इंजन-2 के फ्यूल कट-ऑफ स्विच ‘RUN’ से ‘CUTOFF’ पोजिशन में चले गए, वह भी सिर्फ 1 सेकंड के अंतर पर ऐसा हुआ. इससे दोनों इंजनों में ईंधन आना बंद हो गया और N1 व N2 रोटेशन स्पीड तेजी से गिरने लगी.

पायलटों के बीच क्या हुई बातचीत?

रिपोर्ट में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर में एक पायलट को दूसरे से पूछते सुना गया, “तुमने इंजन क्यों बंद किया?” जिसके जवाब में दूसरे पायलट ने कहा, “मैंने कुछ नहीं किया.” यह बातचीत हादसे की रहस्यमयता को और बढ़ा देती है. ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों पायलटों ने इंजन बंद करने की जिम्मेदारी नहीं ली. ऐसे में टेक्निकल फॉल्ट की आशंका व्यक्त जा रही है.

इंजन रीलाइट की कोशिश की गई

रिपोर्ट के अनुसार, दोनों इंजनों में रीलाइट प्रक्रिया शुरू हुई, जिसमें इंजन-1 कुछ हद तक रिकवर होने की स्थिति में दिखा, लेकिन इंजन-2 पूरी तरह स्पीड रिकवर करने में सफल नहीं हो सका. इस बीच APU (Auxiliary Power Unit) ऑटोस्टार्ट मोड में सक्रिय हुआ, पर वह भी विमान को स्थिर नहीं कर सका. एयरपोर्ट की सीसीटीवी फुटेज जांच में सामने आया कि टेकऑफ के तुरंत बाद Ram Air Turbine (RAT) यानी आपातकालीन पंखा बाहर आ गया. सामान्यतः RAT तभी बाहर आता है जब बिजली सप्लाई में किसी भी तरह की परेशानी आती है. इसका मतलब है कि इंजनों के बंद होने से विमान की मुख्य पावर सप्लाई भी बाधित हुई थी.

हादसे से पहले ‘मेडे’ कॉल, उसके बाद विमान हुआ क्रैश

रिपोर्ट के अनुसार, EAFR रिकॉर्डिंग बंद हो गई. इससे पहले एक पायलट ने ‘MAYDAY MAYDAY MAYDAY’ की इमरजेंसी कॉल दी. एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATCO) ने प्रतिक्रिया दी, लेकिन कोई उत्तर नहीं मिला. ATCO ने विमान को रनवे पार करने से पहले ही नीचे गिरते देखा और तुरंत इमरजेंसी सेवाएं सक्रिय कर दीं. इसके बाद एयरपोर्ट से फायर टेंडर रवाना हुआ, जिसके बाद स्थानीय प्रशासन की टीमें भी रेस्क्यू अभियान में शामिल हो गईं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version