क्या है 1206 का रहस्य
इस हादसे से जुड़ा एक अनोखा और दर्दनाक संयोग भी सामने आया है. विजय रूपाणी का लकी नंबर माना जाने वाला ‘1206’ उनकी जिंदगी में बेहद खास था. यह नंबर उनके वाहन और स्कूटर के नंबर प्लेट पर भी लगा था. रूपाणी का मानना था कि यह नंबर उनके लिए शुभ है. लेकिन 12 जून यानी 12/06 की तारीख ने उनकी जिंदगी का अंत कर दिया. यह संयोग इस हादसे को और भी दुखद बना देता है.
चुनाव के कारण परिवार के साथ नहीं गए थे विजय रूपाणी
पंजाब भाजपा प्रमुख सुनील जाखड़ ने बताया कि विजय रूपाणी पंजाब के पार्टी प्रभारी थे और उन्होंने 19 जून को लुधियाना पश्चिम उपचुनाव के चलते अपनी ब्रिटेन यात्रा 5 जून से 12 जून तक स्थगित कर दी थी.
गुरुवार सुबह, फ्लाइट ने अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरी, लेकिन कुछ ही मिनटों बाद विमान ऊंचाई खोने लगा. विमान पहले बी.जे. मेडिकल कॉलेज की मेस बिल्डिंग से टकराया, जहां सीनियर रेसिडेंट डॉक्टर्स रहते थे. इसके बाद विमान पास के अतुल्यम हॉस्टल को भी अपनी चपेट में ले लिया. टक्कर के कारण दोनों जगह आग लग गई, जिससे कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
यह हादसा न केवल गुजरात के लिए बल्कि पूरे देश के लिए एक बड़ा सदमा है. विजय रूपाणी जैसे वरिष्ठ नेता की इस दुखद घटना में मौत ने राजनीतिक और सामाजिक जगत को गहरा झटका दिया है. अधिकारी हादसे की जांच में जुटे हैं और राहत एवं बचाव कार्य जारी है. मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की जा रही है.