Air India: सहयात्री पर पेशाब करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बेंगलुरु में छिपा हुआ था शंकर मिश्रा

Air India: साथ ही दिल्ली पुलिस ने बीते साल नवंबर में न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एक उड़ान में नशे में धुत एक यात्री द्वारा सहयात्री पर कथित तौर पर पेशाब किए जाने की घटना के संबंध में एअर इंडिया के कर्मचारियों को तलब किया है. सूत्रों ने यह जानकारी दी.

By Aditya kumar | January 7, 2023 12:59 PM
feature

Air India: दिल्ली पुलिस ने बीते साल 26 नवंबर में न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एक उड़ान में नशे में धुत एक यात्री द्वारा सहयात्री पर कथित तौर पर पेशाब किए जाने की घटना के संबंध में आरोपी शंकर मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी शंकर मिश्रा को पुलिस ने ने बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है. बता दें घटना 26 नवंबर की है जन नशे में धुत यात्री ने एयर इंडिया के विमान में एक महिला यात्री पर पेशाब कर दिया था.

26 नवंबर को एयर इंडिया के यात्री के पेशाब करने के मामले में आरोपी शंकर मिश्रा को आईजीआई थाने ले जाया जा रहा है. उसे दिल्ली पुलिस ने कल रात बेंगलुरू से गिरफ्तार किया था. डीसीपी आईजीआई एयरपोर्ट, दिल्ली पुलिस ने बताया कि आरोपी शंकर मिश्रा को बीती रात बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया है. वह थाना संजय नगर क्षेत्र के होमस्टे में रह रहा था. जांच की जा रही है. कुछ क्रू मेंबर्स और सह-यात्रियों को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

साथ ही दिल्ली पुलिस ने बीते साल नवंबर में न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एक उड़ान में नशे में धुत एक यात्री द्वारा सहयात्री पर कथित तौर पर पेशाब किए जाने की घटना के संबंध में एअर इंडिया के कर्मचारियों को तलब किया है. सूत्रों ने यह जानकारी दी. दरअसल, मामले में पायलट और सह-पायलट समेत एअर इंडिया के कुछ कर्मचारियों को शुक्रवार को पेश होने के लिए समन जारी किया गया था, लेकिन वे पेश नहीं हुए. सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि अब उन्हें सात जनवरी को सुबह 10.30 बजे पुलिस उपायुक्त (हवाई अड्डा) के कार्यालय में तलब किया गया है.

पुलिस ने पीड़िता द्वारा एअर इंडिया से की गई शिकायत के आधार पर बुधवार को घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की थी. इसने आरोपी यात्री को पकड़ने के लिए कई टीम का गठन भी किया है. आरोपी शंकर मिश्रा ने पिछले साल 26 नवंबर को एअर इंडिया की उड़ान में बिजनेस क्लास में कथित रूप से नशे की हालत में बुजुर्ग महिला सहयात्री की सीट के पास जाकर उस पर कथित तौर पर पेशाब किया था.

कैलिफोर्निया आधारित एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय वित्तीय सेवा कंपनी की भारतीय इकाई के उपाध्यक्ष मिश्रा को घटना के बाद नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया था कि मिश्रा को पकड़ने के लिए गठित टीम मुंबई और बेंगलुरु भेजी गई हैं. अधिकारी ने कहा था कि आरोपी का कार्यालय बेंगलुरु में है और प्राथमिक जांच में पता चला है कि वह घर से काम कर रहा था. उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए छापे मार रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version