Chennai: गोल्ड स्मगलिंग मामले में एयर इंडिया का स्टाफ गिरफ्तार, अधिकारियों के हाथ लगा 2.55 किलोग्राम सोना

चेन्नई: चेन्नई से कस्टम अधिकारियों ने गुरूवार को एयर इंडिया के एक स्टाफ को गिरफ्तार कर लिया. इसके पास से करीबन 2.55 किलोग्राम सोना बरामद किया गया. इस सोने की कुल वैल्यू करीबन 1.28 लगायी गयी है.

By Vyshnav Chandran | February 26, 2023 1:55 PM
an image

Chennai Gold Smuggling: चेन्नई एयरपोर्ट से कस्टम्स अधिकारियों ने एयर इंडिया के एक कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है. इस कर्मचारी पर गोल्ड स्मगलिंग का आरोप लगाया गया है. सामने आयी रिपोर्ट्स की माने तो अधिकारियों के हाथ करीबन 2.55 किलोग्राम सोना लगा है जिसकी कुल कीमत 1.28 करोड़ रुपये लगायी गयी है. कस्टम अधिकारियों को एयर इंडिया कर्मचारी पर उस समय शक हुआ जब वह डिपार्चर एरिया से निकलने की कोशिश की. स्टाफ की जांच करने पर उसके पास से तीन पाउच बरामद किया गए जिसके अंदर पेस्ट के रूप में सोना रखा गया था.

कस्टम्स एक्ट के तहत हो रही जांच

कस्टम अधिकारियों द्वारा गिरफ्तार किये गए कर्मचारी के पास से 2.55 किलोग्राम सोना बरबाद किये जाने के बाद इस पर कस्टम्स एक्ट के तहत जांच की जा रही है. गुरूवार को यह गोल्ड स्मगलिंग की इकलौती घटना नहीं है. कस्टम अधिकारियों ने इस दिन दो श्री लंकाई लोगों को 820 ग्राम गोल्ड के साथ गिरफ्तार किया, इसकी कीमत करीबन 41 लाख रुपये मापी गयी है.

इससे पहले भी पकड़े गए तस्कर

बता दें यह पहली घटना नहीं है जब सोने की तस्करी करने वालों को एयरपोर्ट पर पकड़ा गया है. इससे पहले बुधवार को भी अधिकारियों ने बैंकॉक से आ रहे दो भारतीय नागरिकों को रोका और उनके बैग में छिपाकर रखा गया 610 ग्राम सोना जब्त किया था. कस्टम अधिकारियों ने कहा कि कुल मिलाकर, जब्त किये गए सोने की कीमत 2 करोड़ रुपये है. वहीं पिछले साल भी यहां एयर इंडिया एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (AIASL) के लिए काम करने वाले एक कस्टमर सर्विस एजेंट को 43.41 लाख रुपये मूल्य के 988 ग्राम सोने की तस्करी में मदद करने के लिए बुक किया गया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version