Ajab Gajab Viral News: आपने चोरी, घोटाले और भ्रष्टाचार की बहुत सारी घटनाएं सुनी होंगी. कहीं चोर इतने शातिर और चालाक होते हैं कि पुलिस की आंखों के सामने से ही चोरी करके भाग जाते है. तो कहीं चोर अपने खाने और सोने की बेवकूफ की वजह से पकड़े जाते है. कुछ ऐसा ही मामला अमेरिका से आया है. जहां एक महिला ने 12 करोड़ रुपए की चिकन चोरी की है.
अमेरिका के एक स्कूल की घटना
चिकन चोरी का यह मामला अमेरिका के इलिनॉयस नामक प्रांत की है. वेरा लिडेल नाम की एक महिला यहां की हार्वे स्कूल डिस्ट्रिक्ट में काम करती थी. अमेरिका की एबीसी न्यूज के अनुसार 68 साल की वेरा लिडेल ने स्कूली छात्रों के लिए आने वाले चिकन की पूरी खेप ही चुरा ली. ये काम वेरा लिडेल ने कोविड -19 महामारी के दौरान किया.
Also Read: Weather Forecast: दिल्ली- यूपी-पंजाब और राजस्थान में भारी बारिश का IMD अलर्ट, जानें अपने यहां के मौसम का हाल
कुक काउंटी प्रोसिक्यूटर्स के अनुसार वेरा लिडेल की Gordon Food Services से खाने का ऑर्डर प्लेस करने की नौकरी करती थी. यहीं से स्कूल के लिए खाना स्प्लाई होती थी. बेरा लिडेल ने 2020 के जुलाई से लेकर 2022 के फरवरी तक चिकन विंग्स का ऑर्डर प्लेस किया. उसने इस खाने की बिलिंग भी करा ली लेकिन चिकन बच्चों को देने के बजाय बाहर भिजवा दिया.
Also Read: Sabarmati Express Derailed : आखिर कैसे पटरी से उतरी साबरमती एक्सप्रेस? हादसे के बाद तुरंत एक्टिव हुए रेल मंत्री
9 साल की हुई सजा
कोविड महामारी के दौरान बच्चे स्कूल जा नहीं रहे थे. इसी का फयदा उठा के बेरा लिडेल ने उनके नाम पर कुल 1.5 मिलियन यूएस डॉलर्स यानि करीब 12 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का घोटाला कर डाला. बेरा लिडेल का ये काला कारनामा तब सामने आया, जब साल 2023 में ऑडिट होने लगा. जांच में पता चला कि यहां भोजन के सर्विस का बजट 2 करोड़ रुपये ज्यादा था. बेरा लिडेल को चोरी के मामले में 9 साल की जेल की सजा सुनाई गई है.