डुबकी लगाने के बाद क्या बोले सपा प्रमुख
संगम में डुबकी लगाने के बाद समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं आज महाकुंभ में स्नान करके जा रहा हूं. मैंने 11 डुबकियां लगाई हैं। आज महाकुंभ का सकारात्मक संदेश होना चाहिए. आज के दिन यही संकल्प हो जब कभी भी हमें कुंभ याद आए, तो सौहार्द, सद्भावना और सहनशीलता हमेशा बनी रहे. मैंने पहले हरिद्वार में स्नान किया था और आज मुझे संगम में स्नान करने का मौका मिला है.
योगी सरकार पर साधा निशाना
अखिलेश यादव ने यूपी सीएम योगी के बुलडोजर एक्शन पर कहा कि बुलडोजर चले या नहीं चले, जब सरकार ही नहीं होगी तो बुलडोजर किसके पास होगा. उन्होंने आगे कहा कि हमारा संकल्प यही है कि सद्भावना और सहनशीलता बनी रहे और स्नान सहनशीलता के साथ होना चाहिए. सरकार को महाकुंभ को स्पोर्ट्स इवेंट नहीं बनाना चाहिए. मैंने खुद अपनी आंखों से देखा है कि बुजुर्ग महिलाएं और पुरुष दूर स्थानों से पैदल चलकर महाकुंभ में आ रहे हैं लेकिन अगर सरकार महाकुंभ में हजारों करोड़ रुपए खर्च कर रही है तो बुजुर्गों के लिए कोई ऐसी व्यवस्था जरूर होनी चाहिए थी जिससे उन्हें ज्यादा पैदल नहीं चलना पड़े.
बता दें कि महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं का रेला संगम नगरी पहुंच रहा है. यहां से श्रद्धालु संगम स्थल के लिए पैदल ही कूच कर रहे हैं. बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं, युवा संगम स्थल के लिए पैदल जा रहे हैं. इस दौरान कुंभ में डुबकी लगाने को लेकर उत्साहित दिख रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: Video: दुनिया के सबसे ऊंचे पुल से गुजरी वंदे भारत ट्रेन, यूजर्स बोले Waao