आलिया भट्ट, अल्लु अर्जुन समेत इन्हें मिला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, वहीदा रहमान को दादा साहब फाल्के अवार्ड

69th Film Festival Award: साल 2021 में भारतीय सिनेमा की ओर से पेश किए गए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को सम्मान देने के लिए 69वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह का आयोजन नई दिल्ली के विज्ञान भवन में किया गया. इस फिल्म पुरस्कार के विजेताओं के नामों की घोषणा सितंबर में ही कर दी गई थी.

By Pritish Sahay | October 17, 2023 10:01 PM
feature

नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स 2023 फिल्म जगत से जुड़े लोगों के लिए सबसे बड़े अवॉर्ड फंक्शन में से एक है. इस अवॉर्ड सेरेमनी में फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्तियों को उनके शानदार काम के लिए सम्मानित किया गया. बीते 24 अगस्‍त को फिल्‍म पुरस्‍कारों की घोषणा की गई थी. आज 17 अक्‍टूबर को राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेताओं को सम्‍मानित किया. इस अवॉर्ड शो में बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्‍म इंडस्‍ट्री के कई सुपरहिट स्टार्स ने श‍िरकत की.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान को फिल्म जगत का सर्वोच्च दादासाहेब फाल्के पुरस्कार प्रदान किया. भारतीय सिनेमा जगत का यह सर्वोच्च पुरस्कार ग्रहण करने वाली वहीदा रहमान आठवीं महिला कलाकार हैं. यहां विज्ञान भवन में आयोजित 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में यह पुरस्कार ग्रहण करने के बाद वहीदा रहमान ने इसे अपने प्रिय फिल्म जगत और इसके विभिन्न विभागों को समर्पित किया.

तालियों की गड़गड़ाहट के बीच मंच पर पहुंचीं रहमान ने बताया कि फिल्म निर्माण किस प्रकार एक आपसी सहयोग प्रक्रिया है. उन्होंने पुरस्कार ग्रहण करने के बाद कहा, मैं बहुत सम्मानित और आभारी हूं. लेकिन आज मैंने जो कुछ भी हासिल किया है, वह मेरी प्रिय फिल्म इंडस्ट्री की वजह से है. सौभाग्य से, मुझे शीर्ष निर्देशकों, निर्माताओं, फिल्मकारों, तकनीशियनों, लेखकों, संवाद लेखकों, संगीत निर्देशकों और संगीतकारों के साथ काम करने का मौका मिला.

फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए आलिया भट्ट को बेस्ट एक्ट्रेस के अवार्ड से सम्मानित किया गया.

अभिनेता अल्लू अर्जुन को फिल्म पुष्पा में उनके शानदार अभिनय के लिए पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिया गया. एक्टर को उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा में पुष्पा राज के रोल के लिए सम्मानित किया गया.

अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाने वाले आर माधवन को उनके निर्देशन में बनी पहली फिल्म ‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ के लिए बेस्ट फीचर फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला.

जानी मानी अभिनेत्री पल्लवी जोशी को फिल्म द कश्मीर फाइल्स के लिए पुरस्कृत किया गया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version