Alimony: शादी महिला और व्यक्ति दोनों के ही जीवन का एक अहम हिस्सा होता है. शादी के दिन के बाद से दोनों के जीवन में कई बदलाव आते हैं. दोनों ही पक्षों को कई सारी जिम्मेदारियां मिलती हैं. साथ ही कई सारे घरेलू और कानूनी अधिकार भी मिलते हैं. लेकिन किसी वजह से पति-पत्नी अपने रिश्तों को खत्म कर तलाक लेना चाहें तो सबसे ज्यादा चर्चित सवाल जो आता है वह है एलिमोनी को लेकर, मतलब गुजारा भत्ता के संबंध में. आपने आमतौर पर सुना होगा कि तलाक के समय पत्नियों को गुजारा भत्ता मिलता है. लेकिन क्या एक पति अपनी पत्नी से गुजारा भत्ता की मांग कर सकता है? क्या पतियों को गुजारा भत्ता देने को लेकर भारतीय संविधान में प्रावधान है? चलिए इन सवालों का जवाब जानते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें