Allu Arjun Video : ‘आम आदमी हो या पीएम, कानून सबके लिए एक’, अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर किसने कह दी कड़वी बात
Allu Arjun Video : सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को फिल्म पुष्पा 2: द रूल की स्क्रीनिंग के दौरान हैदराबाद स्थित संध्या थियेटर में एक महिला की मौत से संबंधित मामले में गिरफ्तार किया गया था. शनिवार को वे जेल से बाहर आ गए. जानें तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने क्या कहा.
By Amitabh Kumar | December 14, 2024 8:00 AM
Allu Arjun Video : साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन शनिवार की सुबह जेल से रिहा हो चुके हैं. उन्हें 13 दिसंबर की सुबह गिरफ्तार कर लिया गया था. एक्टर को बाद में हाई कोर्ट से बेल मिल गई. उनके जेल से निकलने का वीडियो सामने आया है, जिसे न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है. मामले पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की प्रतिक्रिया सामने आई है. एक कार्यक्रम में रेड्डी से इस मामले पर कई सवाल किए गए, जिसका जवाब देने में वे जरा भी नहीं कतराए.
मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा, ”इस देश में आम आदमी से लेकर प्रधानमंत्री तक के लिए संविधान एक ही है. एक ही कानून सबके लिए मान्य है. फिल्म पुष्पा 2 की रिलीज में पहला दिन प्री-रिलीज बेनेफिट शो हुआ था, उसकी मंजूरी हमारी सरकार ने दी थी. शो में भीड़ बहुत ज्यादा आ गई थी. शो में बिना पहले बताए एक्टर अल्लू अर्जुन पहुंच गए. इससे वहां भगदड़ मच गई. इस घटना में एक महिला की मौत हो गई और उनका बेटा आज भी हॉस्पिटल में इलाजरत है.
#WATCH | Hyderabad, Telangana: Actor Allu Arjun released from jail.
He was taken to Chanchalguda Central Jail yesterday after a Court sent him to a 14-day remand. Later, he was granted interim bail by Telangana High Court on a personal bond of Rs 50,000. pic.twitter.com/Xqu3KpBAt6
एक्टर अल्लू अर्जुन खुद पुलिस के साथ पुलिस स्टेशन आए
आगे कार्यक्रम में सीएम रेवंत रेड्डी से जो सवाल किया गया उसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘हैदराबाद पुलिस ने क्रिमिनल रैपिड केस बुक किया. इसमें उन्होंने थिएटर वाले के अलावा मैनेजमेंट करने वालों को गिरफ्तार किया. 10 दिन के बाद अल्लू अर्जुन से पुलिस जाकर मिली, वहीं से एक्टर खुद पुलिस के साथ पुलिस स्टेशन आए. पुलिस वालों ने उन्हें कोर्ट के सामने पेश किया. इसके बाद उन्हें वहां से बेल मिल गई.
अल्लू अर्जुन पर क्या है आरोप
फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ की 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में स्क्रीनिंग हुई. इस दौरान मची भगदड़ में एक 32 साल की महिला की मौत हो गई जबकि 4 लोग घायल हो गए. इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई. मामले में अल्लू अर्जुन को भी आरोपी बनाया गया.