श्रद्धालुओं की टोली को दो समूह में बांटा गया
यात्रियों की टोली को दो समूह में बांटा गया है. अधिकारियों द्वारा दी गई सूचना के अनुसार, पहली टोली के लिए 100 वाहनों का इंतजाम किया गया है, जो कि सुबह के समय 2,215 यात्रियों को लेकर रवाना हो चुका है. वहीं, दूसरी टोली के लिए 135 वाहनों का इंतजाम किया गया है. ये वाहन 3,928 यात्रियों को लेकर रवाना हुई हैं.
इस मार्ग से होते हुए गुफा तक पहुंचे श्रद्धालु
यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे इलाके में सेना, बीएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी और स्थानीय पुलिस समेत की तैनाती की गई है. श्रद्धालु दो शिविरों से होते हुए मंदिर पहुंचते हैं. पहला पहलगाम मार्ग है. इस मार्ग से जा रहे श्रद्धालु चंदनवाड़ी, शेषनाग और पंचतरणी होते हुए बाबा बर्फानी के द्वार जाएंगे. श्रद्धालुओं को यहां से 46 किलोमीटर की पैदल यात्रा करनी पड़ेगी. वहीं, बालटाल मार्ग से आ रहे श्रद्धालुओं को 14 किलोमीटर की पैदल यात्रा करनी होती है.
यह भी पढ़े: Rainfall Warning : अगले 3 घंटे में राजस्थान के इन इलाकों में बारिश का होगा तांडव, अलर्ट जारी
यह भी पढ़े: Shubhanshu Shukla Undock: अंतरिक्ष से शुभांशु शुक्ला की विदाई, बताया स्पेस से कैसा दिखता है अपना भारत, देखें वीडियो
यह भी पढ़े: Kanwar Yatra: कांवड़ियों के मार्ग पर फैलाए गए कांच के टुकड़े, LG के आदेश पर एक्शन में दिल्ली पुलिस