Amarnath Yatra Accident : अमरनाथ यात्रा के काफिले में चार बसों की टक्कर

Amarnath Yatra Accident : रामबन जिले में शनिवार को अमरनाथ यात्रा पर जा रही एक बस ने अन्य बसों को टक्कर मार दी, जिससे कुछ श्रद्धालु मामूली रूप से घायल हो गए. तीनों बसें जम्मू के भगवती नगर से पहलगाम आधार शिविर की ओर जा रहे काफिले का हिस्सा थीं.

By Amitabh Kumar | July 5, 2025 9:48 AM
an image

Amarnath Yatra Accident : शनिवार को अमरनाथ यात्रा के दौरान रामबन जिले के चंदरकोट लंगर स्थल के पास पहलगाम की ओर जा रहे यात्रियों के काफिले की चार बसों की आपस में टक्कर हो गई. इसमें कम से कम 25 यात्री घायल हो गए. न्यूज एजेंसी JKNS ने इस संबंध में खबर दी है. अधिकारियों ने बताया कि हादसा तब हुआ जब एक बस के चालक ने ब्रेक फेल होने के कारण कंट्रोल खो दिया. इसके चलते पीछे आ रही तीन अन्य बसें भी एक-दूसरे से टकरा गईं. सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज किया गया.

दुर्घटना के बाद पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की बचाव टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गईं. रामबन के उपायुक्त इलियास खान ने अस्पताल का दौरा किया और घायल तीर्थयात्रियों की स्थिति के बारे में जानकारी ली. डीसी खान ने कहा, “ब्रेक फेल होने के कारण चार वाहन आपस में टकरा गए. कम से कम 20-25 यात्री घायल हो गए. अधिकांश घायलों को मामूली चोटें आई.”

तीर्थयात्रियों का चौथा जत्था दो अलग-अलग काफिलों में हुआ था रवाना

अधिकारियों ने बताया कि ये बसें जम्मू के भगवती नगर से दक्षिण कश्मीर के पहलगाम आधार शिविर की ओर जा रहे काफिले का हिस्सा थीं. दुर्घटना जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चंद्रकूट के पास हुई. दुर्घटना एक बस के ब्रेक फेल होने के कारण हुई, जिसने बाद में अन्य वाहनों को टक्कर मार दी. अधिकारियों के मुताबिक, 6,979 तीर्थयात्रियों का चौथा जत्था दो अलग-अलग काफिलों में तड़के साढ़े तीन बजे से चार बजकर पांच मिनट के बीच भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुआ था. चौथे जत्थे में 5,196 पुरुष, 1,427 महिलाएं, 24 बच्चे, 331 साधु और साध्वी तथा एक ट्रांसजेंडर शामिल है.

अधिकारियों ने बताया कि 4,226 तीर्थयात्री 161 वाहनों में सवार होकर 48 किलोमीटर लंबे पारंपरिक पहलगाम मार्ग से नुनवान आधार शिविर के लिए रवाना हुए जबकि 2,753 तीर्थयात्री 151 वाहनों में सवार होकर 14 किलोमीटर लंबे लेकिन अधिक ढलान वाले बालटाल मार्ग से रवाना हुए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version