अपनी पत्नी से वड़ापाव खाने में हार गये जापान के राजदूत, पीएम मोदी ने वीडियो शेयर कर ली चुटकी, कही यह बात…

जापानी राजदूत के पोस्ट किए वीडियो की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा कि उन्होंने भारत की खान-पान विविधता को एक अभिनव तरीके से पेश किया है. पीएम मोदी ने इसकी काफी सराहना भी की. वीडियो में नजर आ रहा है कि जापानी राजदूत की पत्नी मसालेदार जबकि खुद सुजुकी कम मसालेदार भोजन चुनते हैं.

By Pritish Sahay | June 11, 2023 6:14 PM
an image

जापान के राजदूत हिरोशी सुजुकी ने अपनी पत्नी के साथ महाराष्ट्र के पुणे में खाना खाने का एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में वो अपनी पत्नी के साथ वड़ापाव का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में साफ दिख रहा है कि जापानी राजदूत अपनी पत्नी के साथ खाने को लेकर एक तरह का कंपटीशन कर रहे हैं. वहीं, इस इस वीडियो को लेकर पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर चुटकी लेते हुए कहा कि यह ऐसी प्रतियोगिता है जिसे आप हारने का बुरा नहीं मान सकते.

मेरी पत्नी ने मुझे हरा दिया- जापानी राजदूत
अपने ट्विटर पर जापानी राजदूत ने लिखा है कि मुझे भारत का स्ट्रीट फूड बहुत पसंद है. लेकिन थोड़ा तीखा कम. वहीं, सुजुकी ने एक और वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया है. इस पोस्ट में लो मिसल पाव का लुत्फ उठाते दिख रहे हैं जबकि उनकी पत्नी और अधिक तीखेपन वाला मिसल पाव चुनती नजर आ रही हैं. अपने पोस्ट किये गये वीडियो में राजदूत ने लिखा कि मेरी पत्नी ने मुझे हरा दिया.

जापानी राजदूत के पोस्ट किये वीडियो में यह भी दिखाई दे रहा है कि कैसे हिरोशी सुजुकी की पत्नी वड़ापाव जल्दी-जल्दी खा रही हैं. वहीं, हिरोशी उन्हें खाते हुए देख रहे हैं. इंडियन फूड का जापानी राजदूत और उनकी पत्नी खूब इंजॉय करते नजर आ रहे हैं. यही नहीं खाने के बाद अपने पोस्ट किये वीडियो में जापानी राजदूत ने यह भी लिखा कि वड़ापाव खाने के इस कॉम्पिटिशन में मेरी वाइफ ने मुझे हरा दिया.

पीएम मोदी ने की सराहना
जापानी राजदूत के पोस्ट किए वीडियो की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने लिखा कि भारत की खान-पान विविधता को एक अभिनव तरीके से पेश किया है. पीएम मोदी ने इसकी काफी सराहना की है. वीडियो में नजर आ रहा है कि जापानी राजदूत की पत्नी मसालेदार जबकि खुद सुजुकी कम मसालेदार भोजन चुनते हैं. वहीं, अपने ट्वीट में पीएम मोदी ने यह लिखा है कि श्रीमान राजदूत, आपको भारत की पाक विविधता का आनंद लेते हुए और इसे इतने नए तरीके से पेश करते हुए देखकर अच्छा लगा. वीडियो आते रहें!

Also Read: Cyclone Biporjoy: अलर्ट! भयंकर तूफान में तब्दील हो रहा बिपरजॉय, 75 किलोमीटर कि गति से चलेगी हवा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version