Ambedkar Row: कांग्रेस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर नया प्लान तैयार किया है. पार्टी 24 दिसंबर तक देशभर में अलग-अलग तरीके से प्रदर्शन करेगी. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने मीडिया से बताया कि अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर कब-कब क्या-क्या किया जाएगा.
Ambedkar Row: 22 और 23 दिसंबर को 150 से अधिक शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी कांग्रेस
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, “22 और 23 दिसंबर को 150 से अधिक शहरों में हमारे लोकसभा और राज्यसभा के सांसद, सीडब्ल्यूसी सदस्य प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग करेंगे.” उन्होंने आगे कहा, “जिस तरह से उन्होंने बाबासाहेब अंबेडकर का अपमान किया है, उसकी निंदा करेंगे.”
Also Read: Fact Check: क्या वास्तव में अमित शाह ने आंबेडकर का किया अपमान? यहां देखें पूरा VIDEO
24 दिसंबर को जिला मुख्यालयों में मार्च निकालेगी कांग्रेस
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस 24 दिसंबर को देशभर में मार्च निकालेगी. पवन खेड़ा ने कहा, हम अपने जिला मुख्यालयों पर मार्च निकालेंगे और कलेक्टरों को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन देंगे – उसमें भी हम अमित शाह के इस्तीफे की अपनी मांग दोहराएंगे.”
Also Read: Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने गुंडागर्दी का माहौल बनाने की कोशिश की, बीजेपी एमपी ने लगाए गंभीर आरोप
अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर राजस्थान में जोरदार प्रदर्शन
संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण के खिलाफ जयपुर में कांग्रेस नेताओं ने भारी प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन कर रहे भारतीय युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया. कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, “संसद में जो प्रकरण हो रहा है, सत्ता पक्ष जिस प्रकार से बाबा साहब को अपमानित करने का काम कर रहा है, वो दुर्भाग्यपूर्ण है. गृह मंत्री जी अंबेडकर साहब के प्रति जो भाव रखते हैं, सदन के अंदर वो उनकी जुबान पर आ गए. पूरी भाजपा को माफी मांगनी चाहिए. पूरे देश में आज लोग आंदोलन कर रहे हैं. देश में पहली बार संसद के अंदर सत्ताधारी पक्ष के सांसदों ने उन्माद किया है. राहुल गांधी-मल्लिकार्जुन खरगे को संसद में जाने से रोका गया और ऊपर से झूठे केस भी दर्ज करवाए गए. ये जो नाटक है वो केवल भाजपा अपनी खाल बचाने के लिए कर रही है. राहुल गांधी को टारगेट करके वे अपनी जान बचाने और जनता का ध्यान बांटने का काम कर रहे हैं.”
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी