Ambedkar Row : सदन में कांग्रेस को घेरने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी अब सोशल मीडिया के माध्यम से देश की सबसे पुरानी पार्टी को निशाने पर ले रहे हैं. उन्होंने बुधवार को एक्स पर लिखा- हमारी सरकार ने पंचतीर्थ पर काम किया. डॉ. अंबेडकर से जुड़े 5 प्रतिष्ठित स्थानों को विकसित करने पर सरकार का फोकस रहा. कई दशकों से चैत्य भूमि के लिए भूमि का मुद्दा लंबित था, हमारी सरकार ने न केवल इस मुद्दे को सुलझाया, बल्कि मैं वहां प्रार्थना करने भी गया हूं. हमने दिल्ली में 26, अलीपुर रोड को भी विकसित किया है, जहां डॉ. अंबेडकर ने अपने अंतिम वर्ष बिताए थे. लंदन में जिस घर में वे रहते थे, उसे भी सरकार ने अधिग्रहित कर लिया है. जब डॉ. अंबेडकर की बात आती है, तो हमारा सम्मान और श्रद्धा सबसे ऊपर होता है.
संबंधित खबर
और खबरें