VIDEO: जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर अमेरिका की दो टूक, कहा- चीन अगर काम बिगाड़ना चाहता है तो..

जेक सुलिवन ने कहा है कि यह चीन को तय करना है कि वह जी20 शिखर सम्मेलन में किस तरह की भूमिका निभाना चाहता है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अगर बीजिंग इसमें आना चाहता है और बिगाड़ने वाले की भूमिका निभाना चाहता है, तो यह विकल्प उसके लिए उपलब्ध है.

By KumarVishwat Sen | September 7, 2023 4:29 PM
an image

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए गुरुवार को दिल्ली पहुंच रहे हैं. बाइडेन शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक में भाग लेंगे और शनिवार और रविवार को जी-20 शिखर सम्मेलन के आधिकारिक सत्र में शामिल होंगे. व्हाइट हाउस ने बताया कि मोदी संग होनेवाली द्विपक्षीय बैठक में बाइडेन दुनिया को आगे ले जाने में भारत की भूमिका पर विस्तार से चर्चा करेंगे. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने कहा कि हमारा मानना है कि दुनिया इस सप्ताह के अंत में नयी दिल्ली में यही देखेगी.

जेक सुलिवन ने कहा है कि यह चीन को तय करना है कि वह जी20 शिखर सम्मेलन में किस तरह की भूमिका निभाना चाहता है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अगर बीजिंग इसमें आना चाहता है और बिगाड़ने वाले की भूमिका निभाना चाहता है, तो यह विकल्प उसके लिए उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि सभी जी20 सदस्यों को रचनात्मक तरीके से एक साथ आना चाहिए, इसमें कोई अपवाद नहीं है.

वहीं जी 20 सम्मेलन के मद्देनजर आठ से 11 सितंबर के बीच दिल्ली से इंडिगो की उड़ानें पूरी तरह रहेंगी रद्द, कंपनी ने ग्राहकों को पैसे वापस लेने और उड़ानें पुनर्निर्धारित या रद्द करने का विकल्प दिया गया है. सुरक्षा इतनी कड़ी है कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकता है. 50 हजार जवान, सेना का काउंटर ड्रोन सिस्टम, दिल्ली पुलिस का विक्रांत, बम स्क्वॉड, स्निफर डॉग को सुरक्षा की दृष्टी से तैनात किया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version