Lockdown के बीच यशवंत सिन्हा गिरफ्तार, राजघाट पर प्रवासी श्रमिकों के लिए दे रहे थे धरना
भाजपा के पूर्व वरिष्ठ सदस्य और पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) को आज नई दिल्ली में राजघाट पर उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब वह वहां प्रदर्शन कर रहे थे. यशवंत सिन्हा के साथ-साथ दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और राजघाट पर धरने पर बैठे अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2020 9:09 PM
भाजपा के पूर्व वरिष्ठ सदस्य और पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) को आज नई दिल्ली में राजघाट पर उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब वह वहां प्रदर्शन कर रहे थे. उनकी गिरफ्तारी की वजह दिल्ली पुलिस लॉकडाउन तोड़ना बता रही है. यशवंत सिन्हा ने ये जानकारी खुद ट्वीट कर दी. बताया जा रहा है कि उनके साथ आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह को भी पुलिस ने धरना स्थल से गिरफ्तार किया है.
पूर्व बीजेपी (BJP) नेता यशवंत सिन्हा आज सुबह 11 बजे से ही राजघाट पर प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए सशस्त्र बलों की तैनाती की मांग को लेकर धरना दे रहे थे. सुबह भी उन्होंने ट्वीट कर इस धरने की जानकारी दी थी. ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा था कि उनकी मांग है,’सेना और पैरा मिलिट्री फोर्स की मदद से प्रवासी श्रमिकों को पूरे सम्मान के साथ उनके घर पहुंचाया जाए न कि उन्हें पीटते हुए और उनको सड़कों पर मरने के लिए छोड़ दिया जाए.’ उन्होंने अपने प्रशंसकों से भी इस धरने के लिए समर्थन करने की मांग की थी.
I have started a dharna today from 11 AM at Rajghat, Delhi to demand the deployment of armed forces and para military forces to take the migrant workers home with dignity, instead of beating them up and leaving them to die on the road. Need your support.