पंजाब-हरियाणा में बारिश का कहर जारी, सेना ने अंबाला के स्कूल से 730 छात्राओं को किया रेस्क्यू

पंजाब-हरियाणा में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है. वहीं पंजाब के एक विश्ववाद्यालय का वीडियो सामने आया है जिसमें स्टूडेंट्स बारिश के पानी से भरे मेस में खाना खाते नजर आ रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

By Shradha Chhetry | July 11, 2023 11:41 AM
an image

पंजाब- हरियाणा में बारिश का कहर जारी है. जलजमाव के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है. घर, रेलवे ट्रैक, सड़क हो या स्कूल-कॉलेज सभी जगह पानी भरने के कारण लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. खराब मौसम की वजह से सनेहवाल-अंबाला रेल मार्ग पर ट्रेन सेवाएं बाधित हुई है. जिसकी वजह से से कई ट्रनों के रूट में परिवर्तन किया गया. वहीं पंजाब के पीडब्लूडी के आंकलन में ये दावा किया गया है कि तीन दिनों की भारी बारिश के कारण कम से कम 150 ग्रामीण सड़कें व 10 छोटे पुल क्षतिग्रस्त हुए हैं.

अंबाला के स्कूल से 730 छात्राओं को किया रेस्क्यू

बाढ़ की स्थिति को देखते हुए पंजाब और हरियाणा में नागरिक प्रशासन ने सेना से बचाव अभियान के लिए मदद मांगी थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनो राज्यों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासन की मदद के लिए सेना ने अपने हाथ आगे बढ़ाए और बचाव अभियान में जुट गए. अंबाला के चमन वाटिका कन्या गुरुकुल की 730 छात्राओं को एनडीआरएफ, पुलिस व भारतीय सेना के जवानों ने मिलकर रेस्क्यू किया.

पानी से भरे मेस में खाना खाते नजर आए छात्र

वहीं रविवार देर रात पंजाब के चितकारा यूनिवर्सिटी में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने लगी. विश्वविद्यालय का एक कथित तौर पर शूट किया गया वीडियो वायरल हुआ, जिसमें स्टूडेंट्स पानी से भरे मेस में खाना खाते नजर आए. वीडियो सामने आते ही सेना ने इस मामले पर संज्ञान लिया और यूनिवर्सिटी में बचाव अभियान चलाया. इस अभियान में सोना ने 910 छात्रों को रेस्क्यू कर सुरक्षित जगह में स्थानांतरित किया गया. छात्रों को रस्सी व नाव के सहारे से रेस्क्यू किया गया. घटना के बीच चितकारा विश्वविद्यालय प्रशासन ने 16 जुलाई तक कॉलेज के बंद रहने की सूचना जारी की है.

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी 

हरियाणा के उत्तरी हिस्सों में सोमवार को लगातार तीसरे दिन भारी बारिश होने से राज्य के दक्षिणी जिलों को मानसून की तबाही से थोड़ी राहत मिली है. बहरहाल बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version