अमित शाह का विपक्ष पर हमला, कहा- देशद्रोहियों को मजबूत करने वाली कांग्रेस कभी कर्नाटक की रक्षा नहीं कर सकती

कर्नाटक के पुत्तुर में केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज जनता को सम्बोधित किया. जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कई तरह की अहम बातें बताई. केवल यही नहीं जनता को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2023 6:34 PM
feature

Amit Shah Karnataka: कर्नाटक के पुत्तुर में आज केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने सभा को संबोधित किया. जनता को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि- कांग्रेस ने पीएफआई के 1,700 सदस्यों को रिहा कर दिया था और पीएम नरेंद्र मोदी ने पीएफआई पर प्रतिबंध लगा दिया था. केवल यही नहीं प्रधानमंत्री मोदी ने इसे अस्थायी रूप से बंद भी कर दिया था. आगे कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि- देशद्रोही तत्वों को मजबूत करने वाली कांग्रेस पार्टी कभी कर्नाटक की रक्षा नहीं कर सकती. केरल के पास कर्नाटक है और अगर आप कर्नाटक को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो यह काम सिर्फ भाजपा ही कर सकती है.

भाजपा सरकार ही सक्षम

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन को जारी रखते हुए आगे बताया कि- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देखरेख में केवल भजपा की सरकार ही ऐसा कर सकती है. प्रधानमंत्री मोदी ने इस बजट में हर पंचायत में बहुआयामी पैक्स (प्राथमिक कृषि साख समिति) स्थापित करने का फैसला किया है. आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि- भारत में आने वाले तीन सालों के अंदर 2 लाख नये पैक्स की स्थापना की जाने वाली है और हर पंचायत के पास कम से कम एक पैक्स होगा.

वामपंथी नक्सलवाद को नियंत्रित करने में सफल

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी घटनाओं, पूर्वोत्तर में उग्रवाद और वामपंथी नक्सलवाद को नियंत्रित करने में काफी हद तक सफल रही है. शाह ने यहां सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (एसवीपीएनपीए) में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 74वें बैच के परिवीक्षाधीन अधिकारियों की दीक्षांत परेड को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार की एजेंसियों के नेतृत्व में पूरे देश में पुलिस बलों ने ‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ (पीएफआई) जैसे संगठन के खिलाफ एक ही दिन में एक सफल अभियान संचालित किया. (भाषा इनपुट के साथ)

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version