’31 मार्च 2026 को भारत हो जाएगा नक्सलवाद-मुक्त’, मत भूलिएगा यह तारीख! अमित शाह का बड़ा ऐलान

Amit Shah: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में सीएम योगी आदित्यनाथ ने 60,244 नए पुलिसकर्मियोंकर्मियों को नियुक्ति पत्र बांटे. इस दौरान उन्होंने नक्सलवाद पर बात करते हुए कहा कि 31 मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद पूरी तरह से खत्म हो जाएगा.

By Neha Kumari | June 15, 2025 4:29 PM
an image

Amit Shah: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 15 जून को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में सीएम योगी आदित्यनाथ ने 60,244 नए पुलिसकर्मियों को नियुक्ति पत्र बांटा. अमित शाह ने इस मौके पर नक्सलवाद पर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि नक्सलवाद पहले देश के 11 राज्यों में फैला हुआ था. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद यह केवल 3 जिलों में बचा है. उन्होंने जोर देते हुए कहा है कि भारत 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद मुक्त हो जाएगा.

नक्सलवाद पर अमित शाह ने क्या कहा?

अमित शाह ने नक्सलवाद पर बात करते हुए कहा, ‘नक्सलवाद देश के 11 राज्यों में प्रचलित था. लेकिन पीएम मोदी के पिछले 11 वर्षों के बाद, नक्सलवाद अब केवल तीन जिलों में ही बचा है. मेरी बातों को मत भूलिए 31.3.2026 तक यह देश नक्सलवाद से मुक्त हो जाएगा.’

अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार नक्सलवाद को समाप्त करने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है. उनका कहना है कि 11 वर्षों में नक्सलवाद के प्रभाव को कम करने में सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता मिली है. यदि इस रफ्तार से सुरक्षा बल आगे बढ़ते रहे तो 31 मार्च 2026 तक देश नक्सलवाद से मुक्त हो जाएगा.

कानून व्यवस्था पर क्या बोले अमित शाह

कानून व्यवस्था पर बात करते हुए अमित शाह ने कहा, “भारतीय दंड संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम और सिविल डिफेंस एक्ट, मैं आपको इन तीन कानूनों के बारे में आज बता रहा हूं कि पांच साल में देश में ऐसा दिन आएगा जब अगर कोई एफआईआर दर्ज होती है तो नागरिक को सुप्रीम कोर्ट तक तीन साल में न्याय मिलेगा.”

यह भी पढ़े: PM Modi Cyprus Visit: पीएम मोदी साइप्रस की धरती से तुर्की को देंगे कड़ा संदेश

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version