गोवा में बोले अमित शाह- राहुल बाबा सुन लें, कर्नाटक में बीजेपी बनाएगी बहुमत की सरकार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कर्नाटक में बीजेपी फिर से सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि छोटे राज्यों के प्रति केंद्र की बड़ी जिम्मेदारी है, क्योंकि वे भारत के महत्वपूर्ण अंग हैं.

By Samir Kumar | April 16, 2023 8:43 PM
an image

Amit Shah in Goa: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि कर्नाटक में बीजेपी (BJP) फिर से सरकार बनाएगी, जहां अगले महीने विधानसभा चुनाव होने हैं. दक्षिण गोवा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने पहले गोवा और उत्तराखंड जैसे छोटे राज्यों में बीजेपी की जीत पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान को लेकर उन पर कटाक्ष किया.

बीजेपी कर्नाटक में फिर से सरकार बनाएगी: अमित शाह

गृहमंत्री अमित शाह ने यह भी कहा कि राहुल गांधी ने कांग्रेस पार्टी के लिए पूर्वोत्तर राज्यों में हुए चुनाव में प्रचार किया, जहां पार्टी का सफाया हो गया. उन्होंने कहा, जब हमने गोवा और उत्तराखंड में चुनाव जीते तो कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि वे छोटे राज्य हैं. लेकिन उन्हें यह समझना चाहिए कि छोटे राज्य देश के महत्वपूर्ण हिस्से हैं. उन्होंने कहा कि छोटे राज्यों के प्रति केंद्र की बड़ी जिम्मेदारी है क्योंकि वे भारत के महत्वपूर्ण अंग हैं. अमित शाह ने कहा कि बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी को गोवा व उत्तराखंड जैसे राज्यों में पूर्ण बहुमत का आशीर्वाद प्राप्त है. उन्होंने कहा, छोटे राज्य हमारे देश की धरोहर हैं और उनका महत्व बड़े राज्यों के बराबर है. उन्होंने कहा, बीजेपी कर्नाटक में फिर से सरकार बनाएगी.

राहुल गांधी पर कसा तंज

पूर्वोत्तर में हाल ही में हुए चुनावों में कांग्रेस की हार की ओर इशारा करते हुए अमित शाह ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व करने के बाद, राहुल गांधी ने पूर्वोत्तर चुनावों में प्रचार किया. उन्होंने कहा, लेकिन इन राज्यों से कांग्रेस पार्टी का सफाया हो गया और लोगों ने बीजेपी के पक्ष में अपना फैसला सुनाया. अमित शाह ने कहा, मैं आज सिर्फ और सिर्फ साउथ गोवा की सीट के लिए आया हूं. मेरे बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने कहा है कि साउथ गोवा की सीट पर हम मोदी जी को कमल खिला कर देंगे. मैं आज यहां से खरगे जी को कहना चाहता हूं, राहुल बाबा सुन लो कर्नाटक में भी पूर्ण बहुमत की बीजेपी की सरकार बनने जा रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version