Amit Shah Debate: संविधान पर चर्चा का जवाब देते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में कांग्रेस और गांधी परिवार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, कांग्रेस ने 55 साल में 77 बाद संविधान में बदलाव किया. जबकि बीजेपी ने 16 साल में केवल 22 बार बदलाव किया. इंदिरा गांधी ने 24वां संशोधन किया. उन्होंने कहा, कांग्रेस ने संविधान संशोधन कर मौलिक अधिकार को कम किया.
‘कुछ लोग 54 की उम्र में खुद को युवा कहते हैं’
अमित शाह ने अपने जवाब में सांसद राहुल गांधी पर जमकर तंज कसा. उन्होंने कहा, कुछ लोग 54 साल की उम्र में खुद को युवा कहते हैं. हालांकि इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी का नाम नहीं लिया.
चुनाव हारने पर ईवीएम पर सवाल उठाती है कांग्रेस
अमित शाह ने EVM के मुद्दे पर कांग्रेस सहित पूरे विपक्ष को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा, चुनाव हारने पर कांग्रेस ईवीएम पर सवाल उठाती है. विपक्ष EVM को दोष देता है. शाह ने कहा, महाराष्ट्र में EVM खराब हो जाता है, जबकि झारखंड में सही हो जाता है.
Also Read: Priyanka Gandhi Bag: प्रियंका गांधी ने अब बांग्लादेश के नाम का उठाया बैग, योगी ने कसा तंज
युवाओं जानेंगे कि किस पार्टी ने संविधान का सम्मान किया, किसने नहीं
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “संसद के दोनों सदनों में हुई बहस देश के युवाओं के लिए शिक्षाप्रद होगी. इससे देश के लोगों को यह समझने में भी मदद मिलेगी कि किस पार्टी ने संविधान का सम्मान किया है और किसने नहीं… मैं सरदार पटेल को धन्यवाद देता हूं क्योंकि उनके संघर्ष के कारण ही देश दुनिया के सामने मजबूती से खड़ा है.”
देश की जनता ने तानाशाहों के अहंकार को चूर-चूर किया
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, “जो लोग कहते थे लोकतंत्र इस देश में सफल नहीं होगा, आज 75 साल हो गए. हमारे आसपास भी कई देश स्वतंत्र हुए और नई शुरुआत हुई, लेकिन वहां कई बार लोकतंत्र सफल नहीं हुआ. हमारा लोकतंत्र आज पाताल तक गहरा पहुंचा है. अनेक तानाशाहों के अहंकार को चूर-चूर करने का काम लोकतांत्रिक तरीके से इस देश की जनता ने किया है.”
Also Read: लोकसभा में पेश हुआ One Nation One Election बिल, चुनाव सुधार में होगी क्रांति, ये हैं चुनौतियां
अर्थव्यवस्था के मामले में हमने ब्रिटेन को पीछे छोड़ा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “हमारे देश की जनता और हमारे संविधान ने उन लोगों को करारा जवाब दिया है जो कहते थे कि हम कभी आर्थिक रूप से स्वतंत्र नहीं हो पाएंगे. आज हम 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं. हमने ब्रिटेन को पीछे छोड़ दिया है.”
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी