Jammu and Kashmir: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अधिकारियों के साथ जम्मू कश्मीर सुरक्षा पर उच्चस्तरीय बैठक में कहा कि केंद्र नए तरीकों से आतंकवादियों पर नकेल कसने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा, सुरक्षा एजेंसियों को कश्मीर की तर्ज पर जम्मू संभाग में भी क्षेत्र प्रभुत्व, शून्य-आतंकवाद योजनाओं को लागू करने का निर्देश दिया.
Delhi: The first round of meeting chaired by Union Home Minister Amit Shah concluded. https://t.co/v3GvxoBpZj
— ANI (@ANI) June 16, 2024
अमरनाथ यात्रा की तैयारियों पर भी गृह मंत्री ने चर्चा की
पांच घंटे तक चली बैठक में अमित शाह ने इस बात पर भी जोर दिया कि मोदी प्रशासन नयी रणनीतियों के साथ आतंकवादियों से निपटने के लिए एक मिसाल कायम करने के लिए समर्पित है. बैठक का पहला दौर जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा परिदृश्य की समीक्षा पर केंद्रित था, जबकि दूसरा दौर अमरनाथ यात्रा की तैयारियों को समर्पित था , जो 29 जून से शुरू होकर 19 अगस्त को समाप्त होगी.
अमित शाह की हाई लेवल बैठक में ये थे मौजूद
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बैठक सुबह 11 बजे शुरू हुई. बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा, गृह सचिव अजय भल्ला और खुफिया ब्यूरो के निदेशक तपन डेका की मौजूद थे. बैठक में सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे और सेना प्रमुख (पदनाम) लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के महानिदेशक, जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव और डीजीपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों सहित वरिष्ठ सैन्य अधिकारी भी शामिल हुए.
जम्मू-कश्मीर में पिछले चार दिनों में चार जगहों पर आतंकी हमला
आतंकवादियों ने पिछले चार दिनों में जम्मू-कश्मीर के रियासी, कठुआ और डोडा जिलों में चार स्थानों पर हमले किए, जिनमें नौ तीर्थयात्रियों और सीआरपीएफ के एक जवान की मौत हो गई तथा सात सुरक्षाकर्मी और कई अन्य घायल हो गए. कठुआ जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादी भी मारे गए और उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ. आतंकवादियों ने नौ जून को तीर्थयात्रियों की एक बस पर उस समय गोलीबारी की जब यह शिव खोरी मंदिर से कटरा की ओर जा रही थी. इस बस में उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली के श्रद्धालु सवार थे. गोलीबारी के बाद बस गहरी खाई में गिर गई थी जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई थी और 41 अन्य घायल हो गए थे. आतंकवादियों ने 11 जून को भद्रवाह में राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस की संयुक्त चौकी पर गोलीबारी की थी। आतंकवादियों ने 12 जून को डोडा जिले के गंडोह क्षेत्र में एक तलाशी दल पर हमला किया था जिसमें एक पुलिसकर्मी सहित सात सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी