गृह मंत्री अमित शाह ने आजादी के अमृत महोत्सव पर जबलपुर में स्वतंत्रता आंदोलन में अपना अतुलनीय योगदान देने वाले जनजातीय नायकों के सम्मान में आयोजित ‘जनजातीय गौरव समारोह’ को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, हम हमेशा राजा शंकर शाह और रघुनाथ शाह के बलिदानों से प्रेरित रहेंगे और भारत के विकास के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे. हम उनके बलिदान के कारण स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष की हवा में सांस ले रहे हैं.
Also Read: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दावा, 2024 में तेलंगाना में बनेगी भाजपा की सरकार
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, पहले की सरकारों ने ऐसे कई महान वीरों विशेषकर जनजातीय नायकों की निरंतर उपेक्षा की लेकिन आज पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकारें उनके सम्मान को पुनर्स्थापित करने के लिए कटिबद्ध हैं. उन्होंने कहा, पीएम मोदी ने ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाने और इन अज्ञात शहीदों की यादों को ताजा करने का संकल्प लिया है.
Also Read: भूपेंद्र पटेल ने पहना कांटों का ताज, मुख्यमंत्री के रूप में ली शपथ, पीएम मोदी और अमित शाह ने दी बधाई
अमित शाह ने इस दौरान कांग्रेस पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा लोगों के कल्याण के बारे में बात की है, लेकिन कभी ऐसा किया नहीं. जबकि भाजपा हमेशा लोगों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने सभी से आग्रह किया कि जो लोग, लोगों और समाज को अलग करने की कोशिश कर रहे हैं, उनके प्रयासों को सफल न होने दें. हमारा फायदा देश और खुद की बेहतरी के लिए सभी समुदायों की एकता में है.
Posted by: Achyut Kumar