Amit Shah In Maha Kumbh 2025: ‘गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर हो जाएगी क्या?’ बीजेपी नेताओं के महाकुंभ स्नान पर खरगे का तंज
Amit Shah In Maha Kumbh 2025: केंद्रीय गृह मंत्री शाह सोमवार को पवित्र स्नान के लिए त्रिवेणी संगम पहुंचे और आस्था की डुबकी लगाई. शाह के साथ उनकी पत्नी सोनल शाह, बेटे जय शाह और उनकी पत्नी ऋषिता भी शामिल थीं. इधर बीजेपी नेताओं की गंगा में डुबकी पर कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने तंज कसा है.
By ArbindKumar Mishra | January 27, 2025 5:38 PM
Amit Shah In Maha Kumbh 2025: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को प्रयागराज पहुंचे और पत्नी बच्चों के साथ त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई. इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी नेताओं पर जमकर निशाना साधा और पूछा कि क्या गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी समाप्त हो जाएगी?. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी नेताओं में कैमरे के सामने डुबकी लगाने की होड़ मची है.
बीजेपी नेता तक डुबकी लगाते रहते हैं जब तक कैमरे पर अच्छा न दिखने लगे : खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “लेकिन मुझे बताइए, जब एक बच्चा भूख से मर रहा है, स्कूल नहीं जा रहा है, मजदूरों को उनका हक नहीं मिल रहा है, ऐसे समय में ये लोग हजारों रुपये खर्च कर रहे हैं और गंगा में डुबकी लगाने की होड़ में लगे हैं.” वे तब तक डुबकी लगाते रहते हैं जब तक कि यह कैमरे पर अच्छा न दिखने लगे. “ऐसे लोग देश का भला नहीं कर सकते. हमारी आस्था भगवान में है – लोग हर दिन घर में पूजा करते हैं, सभी महिलाएं पूजा करने के बाद अपने घरों से बाहर निकलती हैं, इसमें कोई मुद्दा नहीं है. लेकिन हमें धर्म के नाम पर गरीबों के शोषण से समस्या है.”
#WATCH | Indore, MP | Congress National President Mallikarjun Kharge says, "On one hand Narendra Modi salutes the Constitution and on the other, he does everything against it… Don't be fooled by Narendra Modi's false promises. Does taking a dip in Ganga alleviate poverty?…… pic.twitter.com/hx5Jfsf9IZ