Amit Shah Press Conference: आंबेडकर विवाद के बीच गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. जिसमें उन्होंने कांग्रेस पर उनके बयान को गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगाया. शाह ने कहा, “कांग्रेस कल से तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश कर रही है, जिसकी मैं घोर निंदा करता हूं. मैं हमेशा आंबेडकर के रास्ते पर चला हूं, मैं उनका कभी भी अपमान नहीं कर सकता. कांग्रेस बीआर अंबेडकर विरोधी है, यह आरक्षण और संविधान के खिलाफ है. कांग्रेस ने वीर सावरकर का भी अपमान किया. आपातकाल लगाकर उन्होंने सभी संवैधानिक मूल्यों का उल्लंघन किया.”
अमित शाह ने कहा, विपक्ष पर कानूनी कार्रवाई पर करेंगे विचार
यह पूछे जाने पर कि क्या भाजपा विपक्ष के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “भाजपा सभी कानूनी विकल्पों पर विचार करेगी. संसद के अंदर और बाहर जो भी कानूनी कार्रवाई की जा सकती है, सभी संभावनाओं पर विचार किया जाएगा.”
इस्तीफे की मांग पर क्या बोले अमित शाह
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “खरगे जी मेरा इस्तीफा मांग रहे हैं. अगर इससे उन्हें खुशी होती तो मैं इस्तीफा दे देता, लेकिन इससे उनकी समस्याएं खत्म नहीं होंगी, क्योंकि उन्हें अगले 15 साल तक उसी स्थान (विपक्ष में) बैठना होगा.”
अमित शाह बोले- कांग्रेस ने हमेशा आंबेडकर का अपमान किया
“जब संसद में चर्चा चल रही थी, तो यह साबित हो गया कि किस तरह कांग्रेस ने बाबा साहेब अंबेडकर का विरोध किया था. किस तरह कांग्रेस ने बाबा साहेब की मृत्यु के बाद भी उनका मजाक उड़ाने की कोशिश की. जहां तक भारत रत्न देने की बात है, तो कांग्रेस के नेताओं ने कई बार खुद को भारत रत्न दिया है. नेहरू ने 1955 में खुद को भारत रत्न दिया, इंदिरा ने 1971 में खुद को भारत रत्न दिया और बाबा साहेब को 1990 में भारत रत्न मिला, जब कांग्रेस पार्टी सत्ता में नहीं थी और भारतीय जनता पार्टी समर्थित सरकार थी. अंबेडकर के प्रति नेहरू की नफरत जगजाहिर है.”
खरगे ने अमित शाह का मांगा इस्तीफा, देखें वीडियो
अमित शाह ने आंबेडकर को लेकर क्या दिया था बयान?
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को राज्यसभा में संविधान पर चर्चा का जवाब दे रहे थे. उसी समय उन्होंने आंबेडकर की विरासत के बारे में चर्चा की. उसी दौरान उन्होंने कहा, “आजकल आंबेडकर का नाम लेना फैशन हो गया है. अब ये फैशन हो गया है, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर… इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता.”
कांग्रेस सहित विपक्षी दल के नेताओं ने शाह पर बोला हमला
आंबेडकर पर शाह के बयान से इस समय भारी बवाल मचा है. कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दल ने बयान की निंदा की है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण पर कहा, “यह संविधान के खिलाफ हैं. वे पहले ही कह रहे थे कि संविधान को बदलेंगे. उनका पूरा का पूरा काम भीम राव अंबेडकर ने जो किया और जो संविधान है उसे खत्म करने का है. पूरा देश जानता है.”
Also Read: Ambedkar Row : सदन से सोशल मीडिया तक, पीएम मोदी के तीर से कांग्रेस हुई जख्मी
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने क्या कहा?
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, “जिस प्रकार से अमित शाह ने कल राज्यसभा में भीम राव अंबेडकर का नाम लिया, उसी से पता चल जाता है कि उनके मन में बाबा साहेब के प्रति कितनी श्रद्धा है. भाजपा के नेता चाहें जितना भी भ्रम फैलाने की कोशिश करें लेकिन जो सच्चाई हमने कल देखी उसे अनदेखा नहीं किया जा सकता है. बेहतर होता कि उनके शब्दों के कारण लोगों को जो चोट पहुंची है उसके लिए वो खेद प्रकट करते. इस प्रकार के अहंकारी गृह मंत्री देश को पसंद नहीं हैं और इसलिए उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए.”
Also Read: Parliament : बीआर अंबेडकर पर सदन में संग्राम, देखें आखिर अमित शाह ने ऐसा क्या कह दिया
बीजेपी ने कांग्रेस पर किया पलटवार
भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण को लेकर विपक्ष के विरोध पर कहा, “कांग्रेस देश में जानबूझकर बेबुनियाद भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस पार्टी ने हमेशा भारत रत्न डॉ भीम राव अंबेडकर का अपमान किया. नेहरू जी के समय की सारी बातें रिकॉर्ड पर हैं. आज अमित शाह ने विस्तार से राज्यसभा के भाषण में इनके(कांग्रेस) द्वारा भीम राव अंबेडकर के खिलाफ चलाए गए षड्यंत्र का पर्दाफाश किया है. कांग्रेस पार्टी ने सदा डॉ भीम राव अंबेडकर का अपमान किया है. कांग्रेस पार्टी का चेहरा बेनकाब हो गया है इसलिए वे लोग गुस्से में हैं और अमित शाह के पूरे वक्तव्य को तोड़-मरोड़कर उसका मिथ्याकरण कर रहे हैं.”
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी