BSF ने दिया पाकिस्तान को बहुत बड़ा झटका, बोले अमित शाह- तबाह कर दिया 118 से ज्यादा चौकियां

Amit Shah: जम्मू कश्मीर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बीएसएफ ने 118 पाकिस्तानी अग्रिम चौकियां और उनकी निगरानी प्रणाली को पूरी तरह नष्ट कर दिया. इतने कम समय में इतनी सारी चौकियों को क्षतिग्रस्त करना या नष्ट करना एक अहम उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि दुश्मन के निगरानी नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया जाना उसके लिए बहुत बड़ा झटका है, और इसकी भरपाई करने में पाकिस्तान को कई सालों का समय लगेगा. इसके लिए बीएसएफ की जितनी तारीफ की जाए कम है.

By Pritish Sahay | May 31, 2025 12:07 AM
an image

Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पाकिस्तान को काफी गहरी चोट पहुंचाई है. शाह ने कहा कि बीएसएफ ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान 118 से अधिक पाकिस्तानी अग्रिम चौकियों और उनकी निगरानी प्रणालियों को पूरी तरह नष्ट कर दिया. अमित शाह जम्मू क्षेत्र के अपने दो दिवसीय दौरे के समापन के मौके पर पाकिस्तानी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सीमा सुरक्षा बल की जमकर सराहना की.

पाकिस्तान को लगा है बहुत बड़ा झटका

अमित शाह ने कहा कि इतने कम समय में इतनी सारी चौकियों को क्षतिग्रस्त करना या नष्ट करना एक अहम उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि दुश्मन के निगरानी नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया जाना उसके लिए बहुत बड़ा झटका है, और इसकी भरपाई करने में पाकिस्तान को कई सालों का समय लगेगा. ऑपरेशन सिंदूर के बाद जम्मू-कश्मीर की अपनी पहली यात्रा पर आये केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा “ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बीएसएफ ने 118 से अधिक पाकिस्तानी चौकियां नष्ट कर दीं.” शाह ने कहा कि दुश्मन की पूरी निगरानी प्रणाली को टुकड़े-टुकड़े करके नष्ट कर दिया गया है. एक ऐसी प्रणाली जिसे दोबारा बनाने में उन्हें चार से पांच साल लगेंगे.

पाकिस्तान की संचार प्रणाली को बहुत नुकसान- शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि बीएसएफ महानिदेशक से मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान की संचार प्रणाली और निगरानी उपकरणों को काफी नुकसान पहुंचा है, जिससे वह काफी समय तक पूर्ण सूचना आधारित युद्ध लड़ने में असमर्थ हो जाएगा. शाह ने बीएसएफ की तत्परता की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी खुफिया जानकारी के कारण सटीक पूर्व-कार्रवाई संभव हो सकी. शाह ने कहा कि हमें असावधान नहीं होना है. शांति काल में भी आप निगहबान बने रहे. आपकी सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर सटीक जवाबी रणनीति पहले से ही तैयार कर ली गई थी. जब अवसर आया, तो आपने उसे सफलतापूर्वक लागू किया.

अमित शाह ने कहा “जब भी भारत की सीमाओं पर किसी भी तरह का हमला होता है – संगठित या असंगठित, गुप्त या प्रत्यक्ष – सबसे पहले इसका खामियाजा हमारे बीएसएफ जवानों को भुगतना पड़ता है. लेकिन वे यह सोचने के लिये कभी रुकते नहीं कि सीमा कहां है.” खराब मौसम के बावजूद पुंछ की अपनी यात्रा के बारे में शाह ने कहा कि उन्होंने जवानों से व्यक्तिगत रूप से भेंट करने का ठान लिया था. उन्होंने कहा “मैं पुंछ में गुरुद्वारों, मंदिरों, मस्जिदों और नागरिक आबादी को हुए नुकसान को देखने और लोगों का दुख साझा करने आया हूं.”

अमित शाह ने सरकार और लोगों की तरफ से BSF का जताया आभार

केंद्रीय गृह मंत्री ने सरकार और देश के नागरिकों की ओर से बीएसएफ जवानों के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा “बीएसएफ की भी उतनी ही जय-जयकार हो रही है जितनी सेना की और यह हम सभी के लिए बहुत गर्व की बात है.” शाह ने दोहराया कि बीएसएफ जवानों की वीरता और बलिदान की राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा की जा रही है और यह सुरक्षा के प्रति भारत के दृढ़ संकल्प का प्रतीक है. (भाषा)

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version