– 42 डिग्री सेल्सियस में सीमाओं की सुरक्षा करना दृढ़ मनोबल से ही संभव : शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ITBP सबसे दुर्गम क्षेत्र में काम करने वाला हमारा सुरक्षा बल है. हम कल्पना ही नहीं कर सकते कि -42 डिग्री सेल्सियस तापमान में देश की सीमाओं की सुरक्षा करना कितना दृढ़ मनोबल होता है.
ITBP को देश की जनता ने दिया हिमवीर उपनाम : शाह
ITBP अपने स्थापना काल से विषम भौगोलिक परिस्थिति और कठिन से कठिन क्षेत्र के अंदर बेहतरीन प्रदर्शन किया है. मैंने जम्मू-कश्मीर, लद्दाख का दौरा किया, वहीं के लिए आईटीबीपी के जवानों को हिमवीर कह कर बुलाते हैं. यह नाम वहां के लोगों ने ही दिया है. मैं समझता हूं कि पद्मश्री और पद्मभूषण से भी बड़ा नाम देश की जनता ने हमारे आईटीबीपी के जवानों को दिया है. यह बहुत बड़ी उपलब्धी है, क्योंकि यह सरकारी उपनाम नहीं है.
Also Read: अमित शाह के झारखंड दौरे को लेकर बोला झामुमो- जितना भी भटक लें, 2024 में कहीं अटक नहीं पायेंगे
कांग्रेस ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर लगाया था गंभीर आरोप
कांग्रेस ने भारत-चीन सीमा विवाद के बीच केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाया था. राहुल गांधी ने कहा था कि चीन हमारी जमीन पर कब्जा करता जा रहा है और केंद्र की मोदी सरकार सोयी हुई है.