Pahalgam Attack Video: ‘आतंकवादियों को चुन-चुन कर मारेंगे,’ अमित शाह ने पहलगाम के दहशतगर्दों को दी वॉर्निंग

Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दहशतगर्दों को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा- आतंकवादियों को चुन-चुन कर मारा जाएगा. हर इंच से आतंवाद को उखाड़ फेकेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा, "हर व्यक्ति को चुन चुन के जवाब भी मिलेगा."

By ArbindKumar Mishra | May 1, 2025 7:01 PM
an image

Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “यह नरेंद्र मोदी सरकार है; किसी को बख्शा नहीं जाएगा. इस देश के हर इंच से आतंकवाद को उखाड़ फेंकना हमारा संकल्प है और इसे पूरा किया जाएगा.” बोडोफा उपेंद्रनाथ ब्रह्मा की विरासत को सम्मानित करने के लिए सड़क और प्रतिमा के उद्घाटन समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यह बात कही.

अमित शाह ने आतंवादियों को दी चेतावनी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “अगर कोई कायरतापूर्ण हमला करके यह सोचता है कि यह उनकी बड़ी जीत है, तो एक बात समझ लीजिए, यह नरेंद्र मोदी सरकार है, किसी को बख्शा नहीं जाएगा. इस देश के हर इंच से आतंकवाद को उखाड़ फेंकना हमारा संकल्प है और यह पूरा होगा. इस लड़ाई में न केवल 140 करोड़ भारतीय बल्कि पूरी दुनिया भारत के साथ खड़ी है, दुनिया के सभी देश एक साथ आए हैं और आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में भारत के लोगों के साथ खड़े हैं. मैं यह संकल्प दोहराना चाहता हूं कि जब तक आतंकवाद का सफाया नहीं हो जाता, हमारी लड़ाई जारी रहेगी और जिन्होंने इसे अंजाम दिया है, उन्हें उचित सजा जरूर मिलेगी.”

लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई: अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “आज मैं जनता से कहना चाहता हूं कि हम 90 के दशक से कश्मीर में आतंकवाद चलाने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर मजबूती से लड़ रहे हैं. आज वो (आतंकवादी) ये न सोचें कि उन्होंने हमारे नागरिकों की जान लेकर लड़ाई जीत ली है. मैं आतंक फैलाने वालों से कहना चाहता हूं कि ये लड़ाई खत्म नहीं हुई है, हर एक को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.” केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमने हर चीज का कड़ा जवाब दिया है, चाहे वह उत्तर पूर्व हो, वामपंथी उग्रवाद के क्षेत्र हों या कश्मीर में आतंकवाद का साया हो. पहलगाम आतंकवादी हमले का भी मिलेगा माकूल जवाब.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version