Amritpal Singh: ‘वारिस पंजाब दे’ के मुखिया अमृतपाल सिंह की मां गिरफ्तार, जेल भेजा गया
Amritpal Singh : ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के मुखिया अमृतपाल सिंह की मां को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है. उनके साथ कुछ और लोगों की भी गिरफ्तारी हुई है. जानें पूरा मामला
By Amitabh Kumar | April 8, 2024 11:18 AM
Amritpal Singh: खालिस्तान समर्थक और ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के मुखिया अमृतपाल सिंह की मां और उसके कुछ रिश्तेदारों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, ये अमृतपाल को असम की जेल से पंजाब की जेल में ट्रांसफर करने की मांग कर रहे थे और अपनी इस मांग को लेकर इन्होंने एक मार्च निकालने की बात कही थी. मार्च सोमवार को ये निकालने वाले थे. इसके एक दिन पहले ही पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया. आपको बता दें कि अमृतपाल सिंह को पिछले साल अप्रैल में गिरफ्तार किया गया था. उसके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून यानी रासुका लगाया गया था.
‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के मुखिया अमृतपाल सिंह और उसके नौ साथी इस वक्त असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं. यहां की सुरक्षा कड़ी रखी गई है. पुलिस उपायुक्त आलम विजय सिंह ने मामले को लेकर बताया कि अमृतपाल की मां बलविंदर कौर को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. वहीं डीसीपी ने कहा कि उन्हें एहतियातन हिरासत में लेने का काम किया गया है.
उल्लेखनीय है कि पिछले साल 23 फरवरी को अमृतपाल और उसके संगठन वारिस पंजाब दे से जुड़े लोगों ने एक थाने पर हमला कर दिया था. यह घटनाक्रम अजनाला में देखने को मिला था. अमृतपाल और उसके समर्थक हाथ में तलवार, लाठी-डंडे लेकर थाने पहुंचे थे. अमृतपाल के समर्थक लवप्रीत तूफान की रिहाई को मांग को लेकर ये बवाल किया गया था. लवप्रीत तूफान की बात करें तो उसे पुलिस ने बरिंदर सिंह नाम के शख्स को अगवा और मारपीट करने के आरोप में हिरासत में लिया था. इस घटना के लगभग दो महीने बाद अमृतपाल को गिरफ्तार किया गया था. उस वक्त से उसे असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद रखा गया है. अमृतपाल पर कई मामले दर्ज हैं.