Amritsar Temple Blast: अमृतसर में मंदिर के बाहर विस्फोट, दीवारें क्षतिग्रस्त; हमले में ISI का हाथ?
Amritsar Temple Blast: अमृतसर के फेमस ठाकुरद्वारा मंदिर के बाहर शुक्रवार को ग्रेनेड से अटैक किया गया. जिसमें मंदिर की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गईं और खिड़कियों के शीशे टूट गए. धमाके के पीछे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के हाथ होने की संभावना जताई जा रही है.
By ArbindKumar Mishra | March 15, 2025 4:02 PM
Amritsar Temple Blast: अमृतसर के खंडवाला क्षेत्र स्थित ठाकुरद्वारा मंदिर में विस्फोट के बाद स्थानिय निवासियों में दहशत का माहौल है. विस्फोट के पीछे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के हाथ होने की संभावना जताई जा रही है. अमृतसर के कमिश्नर जीपीएस भुल्लर ने विस्फोट में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ होने का सुझाव दिया है. उन्होंने कहा, “हमें सुबह 2 बजे सूचना मिली. हम तुरंत मौके पर पहुंचे. फोरेंसिक टीम को बुलाया गया. हमने सीसीटीवी की जांच की और आस-पास के लोगों से बात की. पाकिस्तान की आईएसआई हमारे युवाओं को पंजाब में अशांति पैदा करने के लिए बहकाती है.” भुल्लर ने कहा, “हम कुछ ही दिनों में इस मामले का पता लगा लेंगे और उचित कार्रवाई करेंगे.” उन्होंने युवाओं को कड़ी चेतावनी भी दी, उन्होंने कहा, “मैं युवाओं को चेतावनी देता हूं कि वे अपना जीवन बर्बाद न करें. हम जल्द ही अपराधियों को पकड़ लेंगे.”
घटना का सीसीटीवी वीडियो आया सामने
मंदिर विस्फोट का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. जिसकी जांच की जा रही है. पुलिस ने बताया, “घटना का जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, उमसें दो अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल पर ठाकुर द्वारा मंदिर की ओर आते हुए दिखाई देते हैं. कुछ सेकंड रुकने के बाद उनमें से एक व्यक्ति मंदिर की ओर कुछ विस्फोटक सामग्री फेंकता दिखता है और फिर वे मौके से भाग जाते हैं.”
पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति अच्छी : भगवंत मान
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा, “पंजाब में शांति भंग करने की हमेशा कई कोशिशें होती हैं. ड्रग्स, गैंगस्टर, जबरन वसूली इसका हिस्सा हैं और यह दिखाने की कोशिश की जाती है कि पंजाब एक अशांत राज्य बन गया है. दूसरे राज्यों में होली के त्यौहार के दौरान पुलिस को जुलूसों के दौरान लाठीचार्ज करना पड़ता है. लेकिन पंजाब में ऐसी चीजें नहीं होती हैं. पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति अच्छी है.”