Anant and Radhika Wedding: नीता और मुकेश अंबानी ने जगद्गुरू शंकराचार्य का पारंपरिक तरीके से किया स्वागत, देखें वीडियो
Anant and Radhika Wedding: एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति और दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और दवा जगत के दिग्गज उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट शुक्रवार को एक भव्य समारोह में परिणय सूत्र में बंध गए.
By ArbindKumar Mishra | July 13, 2024 8:59 PM
Anant and Radhika Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के विवाद के दूसरे दिन शनिवार को मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में अंबानी परिवार ने कपल को आशीर्वाद देने के लिए खास कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसका नाम शुभ आशीर्वाद रखा. इस कार्यक्रम में देश-दुनिया के दिग्गज लोगों को आमंत्रित किया गया. समारोह में नेताओं के साथ ही हिंदी और दक्षिण भारतीय सिनेमा जगत की हस्तियों, टॉप क्रिकेटर शामिल हुए. कार्यक्रम में जगद्गुरू शंकराचार्य को भी आमंत्रित किया गया. मुकेश अंबानी और नीता अंबानी सभी मेहमानों का खुद से स्वागत किया.
#WATCH | Groom Anant Ambani’s parents Nita and Mukesh Ambani pay their respects to Shankaracharya of Dwarka Peeth Swami Sadananda Saraswati and Shankaracharya of Jyotirmath Swami Avimukteshwaranand as they welcome them to Anant-Radhika 'Shubh Aashirwad' at Jio World Centre in… pic.twitter.com/hBDn4tFUqt
जगद्गुरू शंकराचार्य का पारंपरिक तरीके से किया गया स्वागत
अनंत-राधिका के ‘शुभ आशीर्वाद’ समारोह में जब शामिल होने के लिए द्वारका पीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती और ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंचे, तो दूल्हे अनंत अंबानी के माता-पिता नीता और मुकेश अंबानी ने पारंपरिक तरीके से स्वागत किया. नीता अंबानी ने शंकराचार्य का आरती दिखाकर स्वागत किया. आरती भी अलग तरीके से किया गया. नीता अंबानी के हाथ में कलश था, जिसे खास तरीके से तैयार किया गया था. जब नीता शंकराचार्य को आरती दिखा रही थी, उस समय मुकेश अंबानी हाथ जोड़े किनारे खड़े थे.
तुलसी पीठ के संस्थापक प्रमुख जगद्गुरु रामभद्राचार्य अंबानी परिवार के समारोह में हुए शामिल
तुलसी पीठ के संस्थापक प्रमुख जगद्गुरु रामभद्राचार्य अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के ‘शुभ आशीर्वाद’ समारोह में भाग लेने के लिए मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंचे.