क्या है पोस्टमार्टम रिपोर्ट में?
बता दें कि बीते रविवार को ही अंकिता का अंतिम संस्कार होना था. लेकिन परिजनों ने अंतिम संस्कार से इनकार करते हुए कहा था कि जबतक पोस्टमार्टम की जांच पूरी नहीं होती है और उसे सार्वजनिक नहीं किया जाता है तबतक अंकिता का अंत्येष्टि नहीं किया जाएगा. हालांकि, प्रशासन के समझाने के बाद वे अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, अंकिता की मौत पानी में डूबने से हुई है. धक्का देने से पहले उसे किसी भारी चीज से पीटा गया है. उसके शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं. रिपोर्ट में रेप का जिक्र नहीं है.
फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस की सुनवाई दोषियों को मिलेगी सजा: सीएम
प्रदर्शनकारी सरकार से अंकिता के परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा देने और परिवार के एक सदस्य के लिए नौकरी की मांग कर रहे थे. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फिर दोहराया कि राज्य सरकार जघन्य हत्याकांड के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलायेगी. सभी कार्रवाई तय समय से हो रही हैं. कहीं कोई कोताही नहीं बरती जायेगी. उन्होंने कहा कि इस केस की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी.
Also Read: JE Paper Leak: परीक्षा लेनेवाली कंपनी के मालिक ने लीक किया प्रश्नपत्र, अभ्यर्थियों से लिये लाखों रुपये
डीजीपी ने पीड़ित पिता से की बात, कहा हत्यारों को दिलायेंगे फांसी की सजा
उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने अंकिता भंडारी के पिता को आश्वासन दिया कि उनकी पुत्री के हत्यारों को फांसी की सजा दिलायी जायेगी. कुमार ने वीरेंद्र सिंह भंडारी को यह आश्वासन फोन पर दिया. अशोक कुमार ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने कहा कि पुलिस पूरी निष्ठा से अपना काम कर रही है और सबूत ढूंढ़ लिये जायेंगे. एसआइटी मामले की जांच कर रही है.