पुंछ में हुए आतंकी हमले को लेकर सियासी बयानबाजी थम नहीं रही है. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा पुंछ हमले को स्टंटबाजी करार दिए जाने पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने करारा पलटवार करते हुए इसे शर्मनाक करार दिया.
सेना की काबिलियत पर उठाते हैं सवाल
ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस कभी भी सेना के साथ खड़ी नहीं हुई. कांग्रेस के लोग हमेशा सेना की काबिलियत पर सवाल उठाते रहे हैं. जवानों के पराक्रम के सबूत मांगते हैं. सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक एयर डोकलाम के समय भी कांग्रेसी नेताओं ने यही काम किया था. भारतीय सेना के शौर्य का अपमान करना विपक्ष की आदत बन चुका है. कांग्रेस के नेता तो सेना के हथियारों और साज सामानों में भी दलाली खाते हैं. जीप घोटाला, बोफोर्स घोटाला, अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला और कई अन्य रक्षा सौदे में भ्रष्टाचार किया है. कांग्रेस के सहयोगी दलों का कहना है कि देश से परमाणु हथियारों को समाप्त कर देना चाहिए. आखिर यह कैसी सोच है? ऐसा लगता है कि देश को कमजोर करने के लिए कांग्रेस बार-बार विदेशी ताकतों का सहयोग ले रही है.
आज का भारत आतंकियों को उसके घर में घुसकर मारता है
फारूक अब्दुल्ला के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी और फारुख अब्दुल्ला जितना मर्जी पाकिस्तान का गुणगान कर लें, लेकिन यह 100 फीसदी सच है कि आज का भारत आतंकियों को उनके घर में घुसकर मारता है और एयर स्ट्राइक करता है. यह वही लोग हैं जो कहते थे कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 कोई नहीं हटा सकता, खून की नदियां बह जाएंगी कि बात करते थे, लेकिन मोदी जी ने धारा 370 भी हटाया और आज कश्मीर में अमन, चैन और शांति के साथ-साथ विकास हो रहा है. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जो पहले कभी कश्मीर नहीं जाते थे, आज वहां छुट्टियां मनाते हैं और एक दूसरे पर बर्फ के गोले फेंकते हैं.
आतंकी घटनाओं में आयी है कमी
आज कश्मीर में आतंकी घटनाओं से होने वाली नागरिक और सैन्य मृत्यु दर में क्रमश 81 फीसदी और 50 फीसदी तक की कमी आई है. आज कश्मीर से पत्थरबाजी गायब है, अलगाववाद और कांग्रेस में भारी कमी आई है. आज जम्मू कश्मीर में 2 करोड़ से ज्यादा पर्यटक जा रहे हैं. आज कश्मीर से चंद परिवारों की लूट खत्म हुई है इसलिए उन्हें बुरा लग रहा है.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी