मुंबई ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गुरुवार को जमानत मिली थी लेकिन वे जेल से रिहा शनिवार को हुए. बेल के बाद रिहाई में इतनी देरी क्यों हुई इसका खुलासा आर्यन खान के दोस्त अरबाज मर्चेंट के पिता ने किया है.
अरबाज मर्चेंट के पिता असलम जो पेशे से वकील हैं उन्होंने बताया कि बंबई हाई कोर्ट ने आर्यन खान को बेल गुरुवार को दिया, उसकी लीगल टीम यह उम्मीद कर रही थी कि आर्यन खान को वे शुक्रवार को रिहा कराकर घर ले जायेंगे. लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाये.
हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के अनुसार असलम ने बताया कि सेशन कोर्ट में कागजी कार्रवाई पूरी होने में देरी हुई. जिस वक्त कोर्ट में रिलीज आॅर्डर टाइप किया जा रहा था, वैसे महत्वपूर्ण समय में कोर्ट में 25 से 30 मिनट तक बत्ती गुल रही. इस वजह से रिलीज आॅर्डर टाइप करने में देरी हुई और 5.30 तक रिलीज आॅर्डर जेल नहीं पहुंच पाया.
Also Read: जाइडस कैडिला पर इस सप्ताह हो सकता है फैसला, तीन डोज वाले वैक्सीन के एक डोज की कीमत इतनी होगी…
हालांकि आर्यन की रिहाई के लिए उसकी लीगल टीम ने एड़ी चोटी का जोर लगाया. सतीश मानशिंदे खुद रिलीज आॅर्डर लेकर जेल की ओर निकले लेकिन वे समय से नहीं पहुंच पाये.
आर्यन खान को तीन अक्टूबर को एनसीबी ने क्रूज पार्टी से गिरफ्तार किया था. निचली अदालतों से आर्यन को बेल नहीं मिली, तब बंबई हाईकोर्ट का रुख किया गया, जहां पूर्व एटाॅर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने आर्यन की पैरवी की और उसे कई शर्तों के साथ कोर्ट ने जमानत दी है.
Posted By : Rajneesh Anand
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी