DGMO Press Briefing: पहलगाम आतंकवादी हमले का भारत ने बदला ले लिया है. भारत के ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ, जिससे बौखलाए पाक ने भारत पर हमला किया. जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. फिलहाल सीमा पर शांति है. दोनों देशों के बीच सीजफायर हो चुका है. सोमवार को तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने लगातार दूसरे दिन प्रेस को संबोधित किया. जिसमें बताया कि पाकिस्तानी हमले का भारतीय सेना ने तगड़ा जवाब दिया. जिसमें पाकिस्तान के एयरफील्ड को तबाह कर दिया गया. प्रेस ब्रीफिंग में बताया गया, पाक हमले में भारत को कोई नुकसान नहीं हुआ. DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, “जो दुर्दशा आपने पहले और पाकिस्तान एयरफील्ड की देखी और एयर मार्शल के प्रेजेंटेशन में आज देखी. हमारे एयरफील्ड हर प्रकार से ऑपरेशनल है. पाकिस्तान के ड्रोन हमारे ग्रिड के कारण नष्ट हुई. मैं यहां पर अपने बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की सहराना करता हूं. जिसके कारण पाकिस्तान की नापाक हरकतों का विनाश किया गया.”
संबंधित खबर
और खबरें