नॉर्थ सिक्किम में सेना का वाहन हुआ हादसे का शिकार, 16 जवान शहीद, 4 घायल
ना का वाहन 20 जवानों को लेकर सीमा चौकियों की ओर जा रहा था. यह हादसा जेमा स्थित एक तिखी मोड़ के पास सुबह करीब 8 बजे की बताई जा रही है.
By Piyush Pandey | December 23, 2022 3:44 PM
नॉर्थ सिक्किम में बड़ा हादसा होने की सूचना मिल रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस हादसे में सेना के 16 जवान शहीद हो गए, जबकि 4 जवान घायल हैं. बताया जा रहा है कि सेना का एक वाहन तिखी मोड़ पर अनियंत्रित हो गई. सेना का वाहन 20 जवानों के साथ सीमा चौकी की ओर जा रहा था.
16 Army personnel have lost their lives, four injured in a road accident involving an Army truck at Zema, North Sikkim. The accident happened when the vehicle skidded down a steep slope while negotiating a sharp turn: Indian Army pic.twitter.com/qkulDm99Gp
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सेना का वाहन 20 जवानों को लेकर सीमा चौकियों की ओर जा रहा था. यह हादसा जेमा स्थित एक तिखी मोड़ के पास सुबह करीब 8 बजे की बताई जा रही है. फिलहाल सभी शवों को रेस्क्यू कर निकाल लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वहीं, घायलों को बेहतर इलाजे के लिए गंगटोक के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, उत्तरी सिक्किम में एक सड़क दुर्घटना के कारण भारतीय सेना के जवानों की जान जाने से गहरा दुख हुआ. राष्ट्र उनकी सेवा और प्रतिबद्धता के लिए हृदय से आभारी है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं. जो लोग घायल हुए हैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं.