ऑपरेशन के दौरान हुआ था जख्मी: जम्मू-कश्मीर में एक ऑपरेशन के दौरान जूम ने आतंकियों पर हमला किया था. हमले के दौरान वो आतंकियों की गोली से घायल हो गया, लेकिन घायल होने के बाद भी जूम ने दो आतंकियों को दबोचकर ढेर कर दिया. इधर गंभीर रूप से घायल होने के बाद उसे 54 एडवांस फील्ड वेटरनरी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां आज दोपहर करीब 12 बजे उसने दम तोड़ दिया.
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने पर सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर स्थित तंगपावा इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था. अगली सुबह सेना ने हमलावर डॉग जूम को उस घर के अंदर भेजा, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे. जूम ने पहचान करने के बाद आतंकियों पर हमला बोल दिया. लेकिन अभियान के दौरान उसे आतंकियों ने दो बार गोली मारी. हालांकि जूम दो गोली लगने के बाद भी आतंकियों से जूझता रहा. इस मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया.
सेना ने कहा कि इससे पहले भी कई आर्मी अभियानों ने जूम अपनी सक्रिय भूमिका निभा चुका है. अधिकारियों ने कहा कि इस बार के अभियान में आतंकवादियों की दो गोली लगने से वो घायल हो गया था. हालांकि घायल होने के बाद भी वह लड़ता रहा और अपना काम पूरा किया. वहीं, जूम की मौत की खबर से सेना समेत कई अन्य लोगों ने भी दुख जाहिर किया है.
भाषा इनपुट के साथ
Also Read: गुजरात AAP अध्यक्ष गोपाल इटालिया लिए गये हिरासत में, PM Modi के खिलाफ की थी आपत्तिजनक टिप्पणी