Arvind Kejriwal Arrest: चुनाव की घोषणा होते ही अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी क्यों? ‘आप’ का सवाल

Arvind Kejriwal Arrest: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद पार्टी का रुख क्या होगा. यह सवाल सभी के मन में आ रहा है. इस बीच आप की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया है.

By Amitabh Kumar | March 22, 2024 10:09 AM
feature

Arvind Kejriwal Arrest: दिल्ली एक्साइज पॉलिसी केस से जुड़े कथित घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया है. केजरीवाल की मेडिकल जांच के लिए डॉक्टरों की एक टीम ईडी कार्यालय पहुंची. खबरों की मानें तो उन्हें शुक्रवार को कोर्ट में जांच एजेंसी पेश करेगी. इस बीच आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से प्रेस कॉन्फेंस करके दिल्ली के सीएम की गिरफ्तारी पर सवाल उठाया गया है.

‘आप’ नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि हमें उम्मीद है कि आज भी सुप्रीम कोर्ट देश में लोकतंत्र की रक्षा करेगा. लोकसभा चुनाव करीब आ रहा है. बीजेपी चाहती है कि अरविंद केजरीवाल चुनाव में प्रचार नहीं कर पाएं. उन्होंने कहा कि हम ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं के संपर्क में हैं. गिरफ्तारी के खिलाफ पूरा विपक्ष एकजुट है.

केजरीवाल की गिरफ्तारी बीजेपी की राजनीतिक साजिश : आतिशी

आगे दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि ऐसा पहली बार देखा गया कि किसी मौजूदा सीएम को केंद्र सरकार के द्वारा गिरफ्तार किया गया. देश के इतिहास में यह पहली बार है कि लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद, एक राष्ट्रीय पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक को गिरफ्तार करने का काम किया गया है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी बीजेपी की राजनीतिक साजिश के तहत की गई है.

केजरीवाल की गिरफ्तारी बीजेपी की राजनीतिक साजिश : आतिशी

आगे दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि ऐसा पहली बार देखा गया कि किसी मौजूदा सीएम को केंद्र सरकार के द्वारा गिरफ्तार किया गया. देश के इतिहास में यह पहली बार है कि लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद, एक राष्ट्रीय पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक को गिरफ्तार करने का काम किया गया है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी बीजेपी की राजनीतिक साजिश के तहत की गई है.

Arvind Kejriwal Arrest: राहुल गांधी मिल सकते हैं अरविंद केजरीवाल के परिवार से, फोन पर लिया हालचाल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version