Arvind Kejriwal Arrested: अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट किया, डरा हुआ तानाशाह, एक मरा हुआ लोकतंत्र बनाना चाहता है. मीडिया समेत सभी संस्थाओं पर कब्जा, पार्टियों को तोड़ना, कंपनियों से हफ्ता वसूली, मुख्य विपक्षी दल का अकाउंट फ्रीज करना भी ‘असुरी शक्ति’ के लिए कम था, तो अब चुने हुए मुख्यमंत्रियों की गिरफ्तारी भी आम बात हो गई है. INDIA इसका मुंहतोड़ जवाब देगा.
डरा हुआ तानाशाह, एक मरा हुआ लोकतंत्र बनाना चाहता है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 21, 2024
मीडिया समेत सभी संस्थाओं पर कब्ज़ा, पार्टियों को तोड़ना, कंपनियों से हफ्ता वसूली, मुख्य विपक्षी दल का अकाउंट फ्रीज़ करना भी ‘असुरी शक्ति’ के लिए कम था, तो अब चुने हुए मुख्यमंत्रियों की गिरफ्तारी भी आम बात हो गई है।
INDIA इसका…
वक्त है बदलाव का, अबकी बार सत्ता के बाहर : खरगे
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया और लिखा, वक्त है बदलाव का, अबकी बार सत्ता के बाहर. उन्होंने आगे लिखा, रोज जीत का झूठा दंभ भरने वाली अहंकारी भाजपा, विपक्ष को हर तरह से चुनाव के पहले गैरकानूनी तरीके से कमजोर करने की कोशिश कर रही है.
Congress President Mallikarjun Kharge tweets, "The arrogant BJP, which makes false claims of victory every day, is trying to weaken the opposition by all means and illegal means before the elections. If there was real confidence in victory then the accounts of the main opposition… pic.twitter.com/7TSDQVSIe9
— ANI (@ANI) March 21, 2024
केजरीवाल को निशाना बनाना गलत और असंवैधानिक: प्रियंका गांधी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने केजरीवाल की गिरफ्तारी पर ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, चुनाव के चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस तरह निशाना बनाना एकदम गलत और असंवैधानिक है. राजनीति का स्तर इस तरह से गिराना न प्रधानमंत्री जी को शोभा देता है, न उनकी सरकार को. उन्होंने कहा, अपने आलोचकों से चुनावी रणभूमि में उतरकर लड़िये, उनका डटकर मुकाबला करिए, उनकी नीतियों और कार्यशैली पर बेशक हमला करिए – यही लोकतंत्र होता है. मगर इस तरह देश की सारी संस्थाओं की ताकत का अपने राजनीतिक मक़सद को पूरा करने के लिए इस्तेमाल करना, दबाव डालकर उन्हें कमजोर करना लोकतंत्र के हर उसूल के ख़िलाफ है.
चुनाव के चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल को इस तरह टार्गेट करना एकदम गलत और असंवैधानिक है। राजनीति का स्तर इस तरह से गिराना न प्रधानमंत्री जी को शोभा देता है, न उनकी सरकार को।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) March 21, 2024
अपने आलोचकों से चुनावी रणभूमि में उतरकर लड़िये, उनका डटकर मुक़ाबला करिए, उनकी नीतियों…
संबित पात्रा ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा
दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है. भ्रष्टाचार का जश्न चल रहा है. अगर उनकी आबकारी नीति इतनी अच्छी थी तो उसे रद्द क्यों किया गया? आपने शराब खरीद की पूरी प्रक्रिया में गुटबाजी क्यों और कैसे शुरू की? पात्रा ने कहा, केजरीवाल ने अपने करीबियों को ठेके क्यों दिए? प्रारंभ में 5 प्रतिशत कमीशन दिया जाता था जिसे बढ़ाकर 12 प्रतिशत कर दिया गया, और यहां तक कि 7 प्रतिशत अतिरिक्त कमीशन उन्हें काले धन के रूप में प्राप्त हुआ. इस देश में कोई अदालत नहीं बची है जहां आम आदमी पार्टी ने अपना झूठ फैलाने के लिए संपर्क नहीं किया हो. फिर भी उन्हें कहीं से कोई राहत नहीं मिली. आतिशी का कहना है कि अरविंद केजरीवाल एक व्यक्ति नहीं, एक विचार हैं. मुझे कहना चाहिए कि वह एक बुरा विचार है.
#WATCH | Delhi CM and AAP national convenor Arvind Kejriwal arrested by the Enforcement Directorate (ED) in the Excise policy case.
— ANI (@ANI) March 21, 2024
BJP national spokesperson Sambit Patra says, "A high voltage drama is going on outside the residence of Arvind Kejriwal. A celebration of… pic.twitter.com/ld0k4lYaXb
केजरीवाल की गिरफ्तारी पर फुटा स्टालिन का गुस्सा
तमिलनाडु के सीएम और डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर गुस्सा दिखाया और ट्वीट किया, 2024 के चुनावों से पहले, एक दशक की विफलताओं और हार के डर से, फासीवादी बीजेपी सरकार दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करके घृणित काम किया है. एक भी भाजपाई नेता को जांच या गिरफ्तारी का सामना नहीं करना पड़ता है. इसी से सत्ता के दुरुपयोग और लोकतंत्र के पतन का पता चलता है.
Tamil Nadu CM and DMK chief MK Stalin tweets, "Ahead of Elections 2024, driven by fear of a decade of failures and the imminent defeat, the Fascist BJP Govt sinks to despicable depths by arresting Delhi CM Arvind Kejriwal…Not a single BJP leader faces scrutiny or arrest, laying… pic.twitter.com/3tlY6TiBwi
— ANI (@ANI) March 21, 2024
Also Read: ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को किया गिरफ्तार, सुप्रीम कोर्ट पहुंची AAP
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की खबर से स्तब्ध हूं : शशि थरूर
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ट्वीट किया, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की खबर से स्तब्ध हूं. कांग्रेस के बैंक खातों पर सख्त रोक के बाद, यह स्पष्ट है कि हमारे आम चुनावों के दौरान भारतीय लोकतंत्र को नष्ट करने का एक व्यवस्थित प्रयास चल रहा है.
"Shocked by the news of the arrest of Delhi chief minister Arvind Kejriwal. Coming hard on the heels of the crippling freeze on Congress bank accounts, it is clear that a systematic effort is on to subvert Indian democracy during our general elections," tweets Congress MP Shashi… pic.twitter.com/U9ANTCAFbf
— ANI (@ANI) March 21, 2024
केजरीवाल की गिरफ्तारी नयी जन-क्रांति को देगी जन्म : अखिलेश यादव
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर सपा प्रमुखा अखिलेश यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया और लिखा, ये गिरफ्तारी एक नयी क्रांति को जन्म देगी.
Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav says, "Those who are themselves imprisoned in the fear of defeat, what will 'they' do by imprisoning someone else? BJP knows that it will not come to power again, and due to this fear, it wants to remove the opposition leaders from the public… pic.twitter.com/ax2CAEZVXs
— ANI (@ANI) March 21, 2024
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी