हिंदू-मुस्लिम राजनीति देश की समस्याओं की जड़, बोले अरविंद केजरीवाल

Arvind Kejriwal : आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर परोक्ष हमला किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था बर्बाद होती जा रही है. हिंदू-मुस्लिम राजनीति देश की समस्याओं की जड़ है.

By Amitabh Kumar | May 20, 2025 1:11 PM
an image

Arvind Kejriwal : आम आदमी पार्टी (आप) छात्र शाखा के आरंभ पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अन्य पार्टियों द्वारा 75 साल से की जा रही हिंदू-मुस्लिम राजनीति देश की समस्याओं की जड़ है. बीजेपी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था बर्बाद हो रही है, राष्ट्रीय राजधानी में लंबे समय तक बिजली कटौती होती है.

आप ने अपनी आधिकारिक छात्र शाखा- ‘वैकल्पिक राजनीति के लिए छात्रों का संघ’ शुरू की. इस अवसर पर अरविंद केजरीवाल ने कहा, “आज हम जिन समस्याओं का सामना कर रहे हैं, उनकी जड़ें आज की राजनीति में हैं, जिसे हम मुख्यधारा की राजनीति कहते हैं.”

केजरीवाल ने कहा, ‘‘हमारा देश कई समस्याओं से जूझ रहा है. लोगों के पास भोजन या शिक्षा तक पहुंच नहीं है. ऐसा क्यों हो रहा है? ऐसा इसलिए है क्योंकि बीजेपी, कांग्रेस और अन्य पार्टियां पिछले 75 साल में केवल राजनीति में लिप्त रही हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ये पार्टियां हमारे स्कूली बच्चों को केवल हिंदू-मुस्लिम के बारे में सिखा रही हैं… यह हमारे देश में समस्याओं का मूल कारण है.’’

एएसएपी के बारे में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस मंच के तहत देशभर के कॉलेजों में छात्र सांस्कृतिक समूह बनाए जाएंगे. आप ने साबित कर दिया है कि चुनाव पूरी ईमानदारी से लड़े जा सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘आजकल दिल्ली में तीन से चार घंटे तक बिजली कटती है, जो पहले नहीं होती थी. तीन महीने के भीतर ही उन्होंने (भाजपा ने) दिल्ली में शिक्षा को बर्बाद करना शुरू कर दिया है.’’ केजरीवाल ने कहा, ‘‘आप ने अपने 10 साल के कार्यकाल में निजी स्कूल माफिया को फीस बढ़ाने की इजाजत नहीं दी.’’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version