केजरीवाल बोले- जनता देगी जवाब
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नाराजगी जाहिर की. उन्होंने ट्वीट किया और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला किया. केजरीवाल ने ट्वीट किया और लिखा, मनीष को पहले CBI ने गिरफ्तार किया. CBI को कोई सबूत नहीं मिला, रेड में कोई पैसा नहीं मिला. कल बेल पर सुनवाई है. कल मनीष छूट जाते. तो आज ED ने गिरफ्तार कर लिया. इनका एक ही मकसद है – मनीष को हर हालत में अंदर रखना. रोज नये फर्जी मामले बनाकर. जनता देख रही है. जनता जवाब देगी.
ईडी का आरोप जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे सिसोदिया
जांच एजेंसी ने आरोप लगाया कि मनीष सिसोदिया अपने जवाब में ‘टालमटोल’ कर रहे थे और ‘जांच में सहयोग नहीं’ कर रहे थे.
Also Read: मनीष सिसोदिया के खिलाफ साजिश कर रहे हैं अरविंद केजरीवाल? मनोज तिवारी का AAP पर पलटवार
सीबीआई ने 26 फरवरी को सिसोदिया को किया था गिरफ्तार
दिल्ली में वर्ष 2021-22 के लिए बनाई गई और अब रद्द की जा चुकी आबकारी नीति को तैयार करने और इसे लागू करने में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा 26 फरवरी को गिरफ्तार किये जाने के बाद मनीष सिसोदिया फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं. ईडी ने सिसोदिया से पहले दौर की पूछताछ सात मार्च को थी.