अरविंद केजरीवाल को मिली जमानत, आज जेल से बाहर आ सकते हैं दिल्ली के सीएम

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को फिर जमानत मिल गई है. राउज एवेन्यू कोर्ट ने कथित शराब नीति घोटाले से जुड़े मामले में केजरीवाल को जमानत दी है.

By Amitabh Kumar | June 21, 2024 6:16 AM
feature

दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी (आप) के अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से गुरुवार को फिर जमानत मिल गई है. आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान उन्हें कोर्ट से जमानत मिली थी जिसके बाद 2 जून को उन्होंने सरेंडर कर दिया था. जानकारी के अनुसार, केजरीवाल को शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में कोर्ट की ओर से राहत दी गई है. यह राहत उनके लिए बहुत बड़ी है. उन्हें एक लाख रुपये की जमानत राशि पर कोर्ट ने जमानत दी है.

कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल के जमानत आदेश पर 48 घंटे के लिए रोक लगाने का ईडी का आग्रह भी खारिज किया है. आधिकारिक सूत्र के हवाले से न्यूज एजेंसी एएनआई ने खबर दी है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अरविंद केजरीवाल मामले में ट्रायल कोर्ट के फैसले के खिलाफ शुक्रवार को दिल्ली हाई कोर्ट जाएगा.

जेल से बाहर आ सकते हैं केजरीवाल

राउज एवेन्यू कोर्ट ने कथित शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरविंद केजरीवाल को जमानत दी है. बताया जा रहा है कि वे शुक्रवार को यानी आज जेल से बाहर आ जाएंगे. फिलहाल वे तिहाड़ जेल में बंद हैं.

आतिशी ने कहा- ‘सत्यमेव जयते’

दिल्ली की कोर्ट से शराब नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने पर आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने कहा- ‘सत्यमेव जयते’. इधर, आप नेता संजय सिंह ने कहा कि कोर्ट के फैसले का हम सम्मान करते हैं. केजरीवाल के ऊपर झूठे मुकदमे लगाए गए.

Read Also : Arvind Kejriwal : कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की रिमांड 3 जुलाई तक के लिए बढ़ाई

कोर्ट ने फैसला रख लिया था सुरक्षित

इससे पहले कोर्ट ने मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया था. विशेष न्यायाधीश न्याय बिंदु ने याचिका पर आरोपी और ईडी की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रखा था. कोर्ट ने बुधवार को इस मामले में केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 3 जुलाई तक बढ़ा दी थी.

केजरीवाल के आवास के बाहर जश्न का माहौल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा पटाखे फोड़े गए जिसका वीडियो सामने आया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version