Arvind Kejriwal:दिल्ली शराब घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल में हैं. प्रवर्तन निदेशालय के मामले में केजरीवाल को जमानत मिल चुकी है, लेकिन सीबीआई मामले में उन्हें राहत का इंतजार है. शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट केजरीवाल की जमानत याचिका पर फैसला सुनाएगा. शुक्रवार को तय होगा कि केजरीवाल जेल में रहेंगे या बाहर आयेंगे. आबकारी नीति मामले में आप के कई नेताओं को जमानत मिल चुकी है. ऐसे में संभावना है कि केजरीवाल को भी राहत मिल जाए. न्यायाधीश सूर्यकांत और न्यायाधीश उज्ज्वल भुइंया की खंडपीठ केजरीवाल की याचिका पर फैसला सुनाएगी. खंडपीठ ने पांच सितंबर को इस मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया था. शीर्ष अदालत में केजरीवाल की ओर से पेश वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा था कि वे समाज के लिए खतरा नहीं है, ऐसे में जमानत दी जानी चाहिए. वहीं सीबीआई की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा कि था उन्हें विशेष सुविधा इस आधार पर नहीं दी जा सकती है वे प्रभावशाली व्यक्ति हैं. इस मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, आप सांसद संजय सिंह, आप नेता विजय नायर, बीआरएस की नेता के कविता सहित कई आरोपियों को जमानत मिल चुकी है.
संबंधित खबर
और खबरें