Arvind Kejriwal Meeting : आम आदमी पार्टी (आप) की पंजाब इकाई में असंतोष की अटकलों के बीच पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की दिल्ली के कपूरथला हाउस में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, मंत्रियों और विधायकों के साथ हुई. पार्टी नेताओं के अनुसार, चर्चा हाल में हुए दिल्ली चुनाव में आप के प्रदर्शन की समीक्षा और 2027 के पंजाब विधानसभा चुनाव की योजना बनाने पर केंद्रित रहा. बैठक में पंजाब से राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा और संदीप पाठक समेत वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए.
बैठक के बाद भगवंत मान ने कहा, ”मीटिंग में केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने पंजाब इकाई का आभार जताया.” कांग्रेस नेता बाजवा के आरोपों पर बोले मान ने कहा कि वो पौने तीन साल से आरोप लगा रहे हैं. बैठक से पहले पंजाब की विधायक और मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कहा, ”केजरीवाल जी पार्टी विधायकों से नियमित रूप से मिलते हैं. हम इस बात पर चर्चा करेंगे कि पार्टी को कैसे आगे बढ़ाया जाए. हमने दिल्ली में बहुत मेहनत की है. हम अपनी कमियों को दूर करेंगे और बेहतर प्रदर्शन करेंगे. पार्टी क्यों टूटेगी?”
#WATCH | Delhi | Punjab AAP MLAs arrive at Kapurthala House for meeting with AAP National Convenor Arvind Kejriwal
— ANI (@ANI) February 11, 2025
Punjab MLA & Minister Dr Baljit Kaur says, "Kejriwal ji meets the party MLAs regularly. We will discuss how to take the party forward. We worked very hard in… pic.twitter.com/QVEGGeVsuV
पंजाब के विधायक रूपिंदर सिंह हैप्पी ने कहा, ”यह एक नियमित बैठक है. यह पहले भी होती रही है. ऐसी बैठकें हर 2-3 महीने में होती हैं. कोई एजेंडा नहीं है, यह सिर्फ एक बैठक है.”
#WATCH | Delhi | On AAP National Convenor Arvind Kejriwal meeting Punjab CM and MLAs, Punjab MLA Rupinder Singh Happy says, "It is a regular meeting. It has been happening previously too… Such meetings happen every 2-3 months… There is no agenda, it is just a meeting…" pic.twitter.com/Lq3TMRlRNU
— ANI (@ANI) February 11, 2025
मुलाकात पर पार्टी सांसद मलविंदर सिंह कंग ने कहा, ”भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार बहुत अच्छे से चल रही है. अरविंद केजरीवाल हमारे राष्ट्रीय संयोजक हैं और इस तरह की बैठकें नियमित अंतराल पर होती रहती हैं. यह बैठक दिल्ली चुनाव पर चर्चा और आगे की रणनीति तैयार करने के लिए होती है.”
#WATCH | Delhi | On AAP National Convenor Arvind Kejriwal meeting Punjab CM and MLAs, party MP Malvinder Singh Kang says, "… The Punjab Government is running very well under the leadership of Bhagwant Mann… Arvind Kejriwal is our national convenor and such meetings are held… pic.twitter.com/xtNSQSkxMs
— ANI (@ANI) February 11, 2025
आप की पंजाब इकाई में आंतरिक असंतोष
बैठक आप की पंजाब इकाई में आंतरिक असंतोष बढ़ने की अटकलों के बीच बुलाई गई है. इस वजह से अटकलों का बाजार गर्म है. दिल्ली में पार्टी के एक दशक लंबे शासन को बीजेपी ने 8 फरवरी को समाप्त कर दिया, भगवा पार्टी ने 70 सदस्यीय विधानसभा में 48 सीटें जीती थीं, वहीं अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी को सिर्फ 22 सीटें मिलीं.
ये भी पढ़ें : AAP: हार के बाद अब ‘आप’ को हर स्तर पर करना होगा चुनौतियां का सामना
ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि असंतोष के कारण आप की पंजाब इकाई में निराशा है, जहां कुछ विधायक कथित तौर पर पार्टी नेतृत्व से नाखुश हैं और संभवतः कुछ ऑप्शन की तलाश कर रहे हैं.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी