अरविंद केजरीवाल को एक और झटका, विजिलेंस डिपार्टमेंट ने पीए को हटाया

विजिलेंस डिपार्टमेंट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव (PA) बिभव कुमार को टर्मिनेट कर दिया है.

By Amitabh Kumar | April 11, 2024 9:26 AM
an image

अरविंद केजरीवाल से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विजिलेंस डिपार्टमेंट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के निजी सचिव (PA) बिभव कुमार को टर्मिनेट करने का काम किया है. यहां चर्चा कर दें कि शराब घोटाले के मामले में जांच एजेंसी विभव कुमार से भी कई बार पूछताछ चुकी है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री के निजी सचिव बिभव कुमार को हटाने के संबंध में एक आदेश जारी किया गया है. यह आदेश दो पन्नों में है जिसमें जानकारी दी गई है कि आखिर विजिलेंस की ओर से यह कदम क्यों उठाया गया है.

सीएम अरविंद केजरीवाल की परेशानी नहीं हो रही कम

आपको बता दें कि शराब घोटाला मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं. इसके बाद भी उनकी परेशानी कम नहीं हो रही है. जहां मंगलवार को हाईकोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी को सही ठहराया था. वहीं बुधवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने सप्ताह में 5 बार वकील से मिलने की इजाजत वाली उनकी याचिका खारिज करने का काम किया था.

Read Also : Arvind Kejriwal: हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे अरविंद केजरीवाल, AAP को राहत की उम्मीद

दिल्ली के मंत्री राजकुमार आनंद ने दिया इस्तीफा

दिल्ली के मंत्री राजकुमार आनंद ने आम आदमी पार्टी (आप) के भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे होने का आरोप बुधवार को लगाया. इतना ही नहीं पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्होंने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया और पार्टी भी छोड़ दी. वे समाज कल्याण सहित विभिन्न विभाग संभाल रहे थे. इस्तीफा के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ‘आप’ में दलितों को कोई प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया.

किस मामले में किया गया है केजरीवाल को गिरफ्तार

उल्लेखनीय है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को पिछले महीने गिरफ्तार किया गया था. दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लाउंड्रिंग मामले में ईडी की टीम ने उन्हें गिरफ्तार किया था. इसके बाद जांच एजेंसी की हिरासत में कुछ दिन रहे और बाद में उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version