अरविंद केजरीवाल से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विजिलेंस डिपार्टमेंट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के निजी सचिव (PA) बिभव कुमार को टर्मिनेट करने का काम किया है. यहां चर्चा कर दें कि शराब घोटाले के मामले में जांच एजेंसी विभव कुमार से भी कई बार पूछताछ चुकी है.
Directorate of Vigilance (DoV) terminates the services of Bibhav Kumar- private secretary to Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal. pic.twitter.com/3eeZxXn0Jv
— ANI (@ANI) April 11, 2024
दिल्ली के मुख्यमंत्री के निजी सचिव बिभव कुमार को हटाने के संबंध में एक आदेश जारी किया गया है. यह आदेश दो पन्नों में है जिसमें जानकारी दी गई है कि आखिर विजिलेंस की ओर से यह कदम क्यों उठाया गया है.
सीएम अरविंद केजरीवाल की परेशानी नहीं हो रही कम
आपको बता दें कि शराब घोटाला मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं. इसके बाद भी उनकी परेशानी कम नहीं हो रही है. जहां मंगलवार को हाईकोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी को सही ठहराया था. वहीं बुधवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने सप्ताह में 5 बार वकील से मिलने की इजाजत वाली उनकी याचिका खारिज करने का काम किया था.
Read Also : Arvind Kejriwal: हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे अरविंद केजरीवाल, AAP को राहत की उम्मीद
दिल्ली के मंत्री राजकुमार आनंद ने दिया इस्तीफा
दिल्ली के मंत्री राजकुमार आनंद ने आम आदमी पार्टी (आप) के भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे होने का आरोप बुधवार को लगाया. इतना ही नहीं पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्होंने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया और पार्टी भी छोड़ दी. वे समाज कल्याण सहित विभिन्न विभाग संभाल रहे थे. इस्तीफा के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ‘आप’ में दलितों को कोई प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया.
किस मामले में किया गया है केजरीवाल को गिरफ्तार
उल्लेखनीय है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को पिछले महीने गिरफ्तार किया गया था. दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लाउंड्रिंग मामले में ईडी की टीम ने उन्हें गिरफ्तार किया था. इसके बाद जांच एजेंसी की हिरासत में कुछ दिन रहे और बाद में उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी