दर्जनों गाड़ियों के साथ विपश्यना पहुंचे अरविंद केजरीवाल, BJP ने उठाए सवाल
Arvind Kejriwal: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ध्यान करने विपश्यना केंद्र पहुंचे हैं. दिल्ली में मिली हार के बाद अरविंद केजरीवाल पहली बार नजर आए हैं.
By Ayush Raj Dwivedi | March 5, 2025 6:57 PM
Arvind Kejriwal: दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल कुछ दिनों से नजर नहीं आ रहे. इसी दौरान अब वो 10 दिनों के लिए विपश्यना ध्यान में शामिल होने चले गए हैं. अरविंद केजरीवाल 15 मार्च तक पंजाब के होशियारपुर स्थित महिलावाली गांव के पास आनंदगढ़ विपश्यना ध्यान केंद्र में रहेंगे. रिपोर्टस के अनुसार केजरीवाल के साथ दर्जनों गाड़ियों के साथ पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि उनके साथ कमांडो और जैमर वाली गाड़ियां भी थी.
यह पहली बार नहीं है जब अरविंद केजरीवाल ध्यान करने गए हैं. इससे पहले वो 2024 लोकसभा चुनाव से पहले भी होशियारपुर गए थे और 10 दिनों तक ध्यान में थे. साल 2023 में भी वो एक बार पंजाब गए थे. अब केजरीवाल के पंजाब दौरे को लेकर राजनीतिक बवाल भी मच गया है. विपक्षी दलों ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है.
बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के 10 दिवसीय विपश्यना साधना के लिए पंजाब के होशियारपुर आने पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “…वह आलीशान जीवनशैली और वीआईपी संस्कृति को छोड़ नहीं पा रहे हैं. यह विपश्यना नहीं, बल्कि ‘विरासत’ है। यह करदाताओं के पैसे को लूटने का एक माध्यम मात्र है…यह भोग-विलास और सुविधाओं की चाहत है, जिसे वह छोड़ नहीं पा रहे हैं…पंजाब के लोगों को लूटना अब उनके दिमाग में है…उन्हें विपश्यना करने के बजाय पश्चाताप करने की जरूरत है.”
#WATCH | Delhi | On AAP National Convenor Arvind Kejriwal visiting Punjab's Hoshiyarpur for 10-day Vipassana meditation, Delhi BJP president Virendraa Sachdeva says, "…He is not able to leave the lavish lifestyle and VIP culture. This is not Vipassana, but 'Virasata'. It is… pic.twitter.com/8HYzWIRPNR